आगरा: ताजनगरी में रक्षाबंधन से पहले रविवार की शाम मनचलों ने एक युवती का कई किमी तक पीछा किया. उससे छेड़छाड़ की. दो बाइक पर सवार मनचले युवती को घेरे हुए सड़क चलते रहे, उस पर फब्तियां कसीं. इसके बाद टक्कर मारकर युवती को गिरा दिया. युवती को अगवा करने का भी प्रयास किया. एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवती के लिए देवदूत बनकर आया. उसने युवती को मनचलों से बचाया. इसके बाद पुलिस ने करीब एक किमी तक पीछा करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान युसुफ और फिरोज के रूप में हुई है. इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस बाकी तीन मनचलों की तलाश में लगी है. वहीं, युवती से छेड़छाड़ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है.
कई किलोमीटर तक युवती का पीछा:वायरल वीडियो रक्षाबंधन से एक दिन पहले का बताया जा रहा है. इसमें यमुना किनारा रोड पर दो बाइक पर सवार मनचले स्कूटी को घेरे हुए चल रहे हैं. मनचलों ने कई किलोमीटर तक युवती का पीछा किया. वीडियो में दिखता है कि एक मनबढ़ बार-बार अपने पैर से युवती की स्कूटी को धक्का मारने की कोशिश करता है. थोड़ा आगे बढ़ने पर मनचलों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया. बताते हैं कि इस दौरान युवती को अगवा करने की भी कोशिश की गई. तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवती की रक्षा में आ गया. उसके बाद मनचले वहां से भाग निकले.
दो मनचले गिरफ्तार, दोनों की पहचान :मनचले बुलेट और एक अन्य बाइक पर सवार थे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अन्य ने बाइक सवार मनचलों का पीछा किया और इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इनसे बाकी तीन साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान युसुफ और फिरोज के रूप में हुई है.