खून के रिश्ते पर आशिकी भारी सोनीपत:हरियाणा में सोनीपत के मोहन नगर में पांच साल की बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला ने और उसके प्रेमी ने बच्ची को इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि वह मिट्टी खा रही थी. इस दौरान दोनों ने मिलकर बच्ची को बेरहमी से पीटा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी. आरोपी महिला ने बताया कि उसकी बच्ची को मिट्टी खाने की आदत थी.
मां पर बच्ची की हत्या का आरोप: सदर थाना पुलिस ने खुलासा किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर 58 जगह पर चोट के निशान पाए गए हैं. सोनीपत सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत की रहने वाली एक महिला ने अपने आशिक रजत के साथ मिलकर अपनी पांच साल की बच्ची की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद बच्ची के शव को मोहन नगर में फेंक दिया था.
दोनों आरोपियों का रिमांड लेगी पुलिस: इस मामले में सोनीपत सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि मामले में पूरी तरह से सच का पता लगाया जा सके. हालांकि सोमवार को खानपुर पीजीआई में डॉक्टर का बोर्ड मामले की अन्य रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपेगा. मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार का कहना है कि मासूम बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई भी की जाएगी. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:पति से हुआ तलाक तो प्रेमी के साथ मिलकर 5 साल की बेटी को मार डाला, रूह कंपा देगी ये खबर - Girl Murder in Sonipat
ये भी पढ़ें:सोनीपत में दिनदहाड़े युवक की हत्या, लगातार अपराध की बढ़ती घटना से कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल - Murder in sonipat