शिमला: राजधानी में चलती बस में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने युवती को चलती बस में ही गलत तरीके से छुआ और बस से उतरने के बाद उसका पीछा किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस स्टेशन बालूगंज में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वो मूल रूप से हमीरपुर की रहने वाली है और इन दिनों शिमला में ही रहती है. बीते कल शनिवार को करीब 4 बजे वो निजी बस में सफर कर रही थी .इस दौरान बस जब रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो एक अज्ञात व्यक्ति ने बस में ही उसे गलत तरीके से छुआ, जिससे वो डर गई और असुरक्षित महसूस करते हुए बस से उतर गई, लेकिन जाम होने के कारण बस सड़क के बीच फंस गई थी. आरोपी भी उसके पीछे बस से उतर गया और उसकाक पीछा शुरू कर दिया. उसने हिम्मत जुटाते हुए पुलिस कांस्टेबल से मदद मांगी. पुलिसकर्मी ने पीछा कर रहे व्यक्ति को वहीं रोक लिया और पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही बालूगंज पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में लिया.