रेलवे जीआरपी के सीओ राम अवतार (ETV BHARAT AJMER) अजमेर :अजमेर रेलवे स्टेशन से 3 साल 9 माह की बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को जीआरपी की टीम गुरुवार को अहमदाबाद से अजमेर ले आई. आरोपी से हुई पूछताछ में बच्ची के अपहरण के पीछे चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. अपहरण से पहले आरोपी ने बच्ची की मां को निकाह (शादी) का प्रस्ताव दिया था. शादी का प्रस्ताव स्वीकार नहीं करने पर आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर लिया. रेलवे जीआरपी के सीओ राम अवतार ने प्रेसवार्ता कर इस मामले का खुलासा किया है.
सीओ राम अवतार ने बताया कि बच्ची के अपहरणकर्ता को जीआरपी टीम अहमदाबाद से अजमेर ले आई है. आरोपी नीमकाथाना क्षेत्र के रावजी का मोहल्ला निवासी है, जिसकी शिनाख्त रज्जाक लौहार (35) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी रज्जाक लौहार के बारे में पड़ताल की गई तो सामने आया कि उसके माता-पिता नहीं है और वो गुजरात के मोडासा में मजदूरी करता है. आरोपी अपना पुश्तैनी मकान भी अपने चाचा को बेच चुका है. विगत 10 दिनों से वो अजमेर में था. यहां वो प्लास्टिक का कचरा बीन कर उसे कबाड़ीवाले को बेच गुजारा करता था.
इसे भी पढ़ें -अजमेर रेलवे स्टेशन से अपह्रत 4 वर्षीय बच्ची अहमदाबाद-पोरबंदर ट्रेन में मिली, अपहरणकर्ता को लेने GRP पुलिस रवाना - Girl Kidnapped From Ajmer Station
सीओ राम अवतार ने बताया कि आरोपी रज्जाक नशे का आदी है. जिस वक्त उसने बच्ची का अपहरण किया था, उस दौरान भी उसने शराब पी रखी थी. उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़िता को लेकर ट्रेन से अहमदाबाद से पहले स्टेशन पर उतर गया, जहां आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया. आरोपी के पकड़े जाने और बच्ची के दस्तयाब होने की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस की एक टीम को आरोपी अजमेर लाने के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के बारे में पड़ताल की गई है. आरोपी के खिलाफ कोई अपराधी मुकदमा कहीं दर्ज नहीं है.
शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो बच्ची को किया अगवा :उन्होंने बताया कि पड़ताल में सामने आया कि आरोपी रज्जाक ने बच्ची का अपहरण करने से पहले बच्ची की मां को शादी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बच्ची की मां ने प्रस्ताव ठुकरा दिया. आरोपी ने बच्ची की मां को कहा था कि दोनों ही जिंदगी में अकेले हैं. चलो शादी कर लेते हैं. आरोपी की मंशा को बच्ची की मां भांप नहीं पाई और ध्यान भटकते ही आरोपी रज्जाक बच्ची को लेकर गायब हो गया. पड़ताल में सामने आया कि आरोपी ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए बच्ची का अपहरण किया था. आरोपी बच्चों को लेकर गुजरात में मोडासा जाना चाहता था, जहां वो उसे मदरसे में पढ़ाना चाहता था. हालांकि, पुलिस को फिलहाल उसकी बातों पर विश्वास नहीं है. लिहाजा पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करके उसे रिमांड पर मांगेगी.
इसे भी पढ़ें -अजमेर रेलवे स्टेशन से बालिका को अगवा कर किया दुष्कर्म, मारपीट कर दांत तोड़े, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार - Ajmer Rape Case
एक नजर पूरे मामले पर : सीओ राम अवतार ने बताया कि 10 सितंबर की रात को आरोपी रज्जाक रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था. इस दौरान उसे सिरोही जिले की निवासी एक महिला बच्ची के साथ नजर आई. आरोपी उसके पास गया और कुछ देर उससे बातें करने लगा. इस दौरान उसने बच्ची को गोद में उठा लिया और उसे टॉफी दिलाने के बहाने पहले रेलवे स्टेशन की स्टॉल पर ले गया. जहां उसने बच्ची को कोल्ड ड्रिंक दिलाई.
इसके बाद बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने रेलवे स्टेशन से बाहर दुकान पर गया. जहां उसने बच्ची को टॉफी दिलाई. इसके बाद आरोपी बच्ची को लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर पंहुचा और ट्रेन में बैठ गया. बच्चों की मां की शिकायत पर तत्काल रेलवे स्टेशन पर लगी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जहां रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 पर लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बच्ची के साथ नजर आया. सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर और अपहरण की सूचना विभिन्न रेलवे स्टेशन, जीआरपी और आरपीएफ को भेजी गई थी. 11 सितंबर की सुबह बच्ची अहमदाबाद से पहले स्टेशन पर ट्रेन की चेकिंग के दौरान आरोपी के साथ मिल गई.