लखीसराय: बिहार के लखीसराय में बच्ची का शव बरामद किया गया. बच्ची पिछले कई दिनों से लापता थी. घटना जिले के किऊल थाना अतंगर्त वृन्दावन की है. 4 दिन पूर्व से लापता वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बच्ची का शव किऊल नदी से बरामद किया गया है.
मुंगेर की रहने वाली है बच्चीः मृतक की पहचान अरफा परवीन के रूप में हुई है जो मुंगेर की रहने वाली थी. शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया है. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा भी किया है.
मौसी के घर आयी थीः मृतक अरफा परवीन अपने मौसी के घर एक शादी समारोह में लखीसराय के वृन्दावन आई थी. पिछले चार दिन से वृंदावन गांव से लापता थी. लोगों ने यह भी बताया कि घर से बच्ची खेलने के लिए किऊल नदी गई थी. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. स्थानीय लोगों ने बालू गाड़ी पर बच्ची को कुचलने का भी आरोप लगाया है.