पटनाः केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने लालू यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए 4 जून की भविष्यवाणी की. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 4 जून को एनडीए की सरकार एक बार फिर से बन रही है. इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि रिजल्ट आने के बाद लालू यादव और राहुल गांधी क्या करेंगे?
हिन्दुओं पर प्रहार कर रहे लालू यादवः गिरिराज सिंह लालू यादव पर मुस्लिमों को आरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू यादव बिहार के यादव सहित सभी पिछड़े-अतिपिछड़े और सनातनियों का विरोधी है. मुस्लिमों को आरक्षण देकर लालू यादव हिन्दुओं पर प्रहार कर रहे हैं. कहा कि 4 जून को लालू यादव नमाज पढ़ते हुए दिखाई देंगे.
"लालू यादव मुस्लिम को आरक्षण देकर बिहार के यादव सहित सभी पिछड़े और सनातनियों पर प्रहार कर रहे हैं. आने वाले 4 जून को ये कहीं आपको नवाज पढ़ते दिखेंगे और राहुल गांधी कहीं टूरिस्ट प्लेस दिखेंगे."-गिरिराज सिंह, बेगूसराय प्रत्याशी
प्रशांत किशोर के पक्ष में दिखे गिरिराजः दरअसल, पटना एरपोर्ट पर मीडिया ने गिरिराज सिंह से सवाल किया कि 'लालू यादव कहते हैं कि प्रशांत किशोर बीजेपी का एजेंट है?' इसी सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.