रांची:गिरिडीह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव बेखौफ हो गया है. जेल में धमकी देने के बाद अमन ने अपने गुरु को गिरिडीह जेल अधीक्षक हिमानी के परिवार पर हमला करने का आदेश दिया था. 2 से 3 दिनों के भीतर जेल अधीक्षक के देवघर स्थित घर पर अमन के गुर्गे हमला करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही झारखंड एटीएस की टीम ने अमन गिरोह के उन चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जो देवघर जाकर जेल अधीक्षक के घर पर हमला करने वाले थे.
एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि टेक्निकल सेल से इस बात की जानकारी मिलने के बाद एटीएस तुरंत हरकत में आई और गिरिडीह जेल अधीक्षक के घर पर हमले की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एटीएस को मिल गई थी समय रहते सूचना
गिरिडीह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव बेखौफ हो चुका है. जेल में रहते हुए अमन ने गिरिडीह जेल की अधीक्षक हिमानी प्रिया के पूरे परिवार पर हमला करवाने की साजिश रच रहा है. गनीमत है कि झारखंड एटीएस को पूरे मामले की जानकारी हमले के पूर्व हो गई नहीं तो देवघर स्थित हिमानी प्रिया के घर और उनके परिवार वाले किसी भी समय हमले के शिकार हो सकते थे. एटीएस एसपी ऋषभ जाने बताया कि अमन गिरोह के एक्टिविटी को लेकर उसके कुछ गुर्गों के फोन सर्विलांस पर रखे गए थे. इसी दौरान यह जानकारी मिली कि अमन के द्वारा गिरिडीह जेल की अधीक्षक हिमानी प्रिया के पूरे परिवार को निशाना बनाने का आदेश दिया गया.
गुमला, रांची, रामगढ़ में हुई रेड