मथुरा:बारिश के सीजन में इस समय जंगली जानवर लगातार आबादी वाले इलाके में घुस कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. भेड़िया, मगरमच्छ, बाघ तेंदुआ के गांव और कस्बे में पहुंचने के मामले लगातार आ रहे हैं. इसके साथ ही अजगर के निकलने के मामले आ रहे हैं. अब मथुरा जिले के एक गांव में विशालकाय अजगर पहुंच गया और गाय के बछड़े को निगल गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद से अजगर के मुंह से मृत बछड़े को बाहर निकाला.
दरअसल, महावन तहसील के सिहोरा गांव के खेत में विशालकाय अजगर ने गाय के बछड़े को निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. आनन फानन मे ग्रामीण इकट्ठा हुए तो बड़ी मुश्किल से अजगर के चंगुल में फंसे गाय के बछड़े को निकलवाया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद विशालकाय अजगर को पकड़ लिया गया. गांव में अजगर निकालने से ग्रामीण भयभीत हैं.