दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: गाजियाबाद: गाय के गोबर से दीए बनाने में जुटी महिलाएं, स्टॉल लगाकर की जाएगी बिक्री - DIWALI 2024

गाज़ियाबाद में महिलाएं गाय के गोबर से बना रही हैं दीपक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दी गई है ट्रेनिंग

गोबर से दीए बना रही महिलाएं
गोबर से दीए बना रही महिलाएं (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 19, 2024, 9:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारत में, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच कई विकासात्मक विषमताएं हैं, विशेषकर महिलाओं के लिए. शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के पास आजीविका के साधन अधिक होते हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस विषमता को कम करने के लिए ग्रामीण महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण पहल की हैं.

गाजियाबाद जिले में, जिला प्रशासन ने ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका के साधन उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की है. इस योजना के तहत महिलाएं न केवल अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने का अवसर पा रही हैं, बल्कि उनके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि वे स्वयं अपनी आजीविका का साधन स्थापित कर सकें.

गाज़ियाबाद में महिलाएं गाय के गोबर से बना रही हैं दीपक (etv bharat)

दीपावली का उत्सव: महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर:दिवाली का त्यौहार नजदीक है, और इस अवसर पर बाजार में दीयों की मांग काफी बढ़ जाती है. गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इस अवसर का पूरा लाभ उठा रही हैं. उन्हें सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से गोबर से दीपक बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. यह प्रशिक्षण महिलाओं को न केवल रोजगार के साधन प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें विविधता में भी समृद्ध कर रहा है.

महिलाएं अब गोबर से दीपक बनाकर उन्हें बाजार में बेचने जा रही हैं. जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों, नगर निगम मुख्यालय, और एनसीआर की विभिन्न सोसाइटीज में स्टॉल लगाकर दीपकों की बिक्री की जाएगी. प्रत्येक दीपक को 3 रुपये की दर पर बेचा जाएगा. अनुमान है कि दिवाली के पहले, प्रत्येक महिला लगभग 2000 दीपक तैयार कर सकेगी, जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह द्वारा करीब 50,000 दीपक तैयार करने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-Delhi: दिवाली पर सफाई के दौरान किस सामान को घर से बाहर नहीं निकाले, जानिए वास्तु विशेषज्ञ की राय

दीर्घकालिक विकास की दिशा में प्रयास:दिवाली के बाद, महिला समूहों को गोबर से अन्य उत्पाद बनाने के लिए भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को स्थायी रोजगार की दिशा में बढ़ाना है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आजीविका के साधन उपलब्ध कराना है.

गाज़ियाबाद जिला प्रशासन की इस पहल से न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि यह गांवों में सामाजिक और आर्थिक विकास का एक नया आयाम भी स्थापित करेगा. प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, ने इस दिशा में अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा है, "हमारा प्रयास महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है."

यह भी पढ़ें-Delhi: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा जहरीली ! 14 इलाकों में AQI बेहद खराब, ठंड के साथ बढ़ रही टेंशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details