कैब ड्राइवर से लूट करने वाले आरोपी के साथ मुठभेड़ नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबादमें टीवी चैनल के ड्राइवर के साथ लूटपाट की गई इस मामले के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. लेकिन जब आरोपी को पुलिस हथियार बरामद करने ले कर गई तो उसने पुलिस पर ही गोली चला दी. वारदात सोमवार देर रात हुई जब आरोपी ने पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाश घायल हो गया.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है पुलिस को 13 तारीख को सूचना मिली थी कि एक टीवी चैनल के ड्राइवर के साथ लूटपाट हो गई है जिसमें उसका मोबाइल और 10 हजार रुपए छीन लिए गए हैं. इसके बाद पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी. पुलिस को अन्य को छोटी बड़ी घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिल रही थी और इस गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही थी.
सोमवार देर रात जब बारिश हो रही थी लेकिन इस दौरान पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध बाइक आती हुई दिखाई दी जिसे रोका गया तो लूटेरा पकड़ लिया गया. मगर लुटेरे की हिम्मत इतनी थी कि उसने पुलिस के खिलाफ एक जाल बिछाया और फिर वह पुलिस को सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने पुलिस पर ही गोली चला दी.
एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक बीते 13 फरवरी को इंदिरापुरम के अभय खंड इलाके में टीवी चैनल के कैब ड्राइवर के साथ लूट हुई थी, जिसमें 10 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया गया था. इस मामले में पुलिस ने चार टीमों का गठन किया था. इस मामले में सोमवार देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक दिखाई दिया. उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने खुद को दिल्ली का निवासी बताया. उसने अपना नाम गणेश बताया. पता चला कि उस पर लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :नोएडा में पुलिस भर्ती परीक्षा में दबोचा गया सॉल्वर, बॉयोमैट्रिक नहीं मिलने पर हुआ खुलासा
आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट वाली रकम भी आरोपी से बरामद कर ली गई है. इसके अलावा मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी से आगे की पूछताछ की गई तो उसने लूट में इस्तेमाल एक हथियार के बारे में बताया. इंदिरापुरम पुलिस आरोपी के साथ उस गन की रिकवरी के लिए गई. जैसे ही कनावनी की झाड़ियों में से आरोपी ने गन बरामद करवाई, वैसे ही आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें आरोपी को गोली लगी है. आरोपी को मेडिकल सहायता के लिए अस्पताल भेजा गया है आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली से गांजा तस्कर महिला गिरफ्तार, करीब 4 किलो गांजा बरामद