सरायकेला: सिंहभूम सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनावी जनसंपर्क अभियान को गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर में विरोध कर रोके जाने और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. आयोग ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बता दें कि रविवार को बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत गम्हरिया के मोहनपुर गांव पहुंची थीं, जहां पहले से मौजूद बड़ी संख्या में लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं को गांव में घुसने से रोक दिया. जिससे भाजपा कार्यकर्ता भी उग्र हो गए मारपीट और हाथापाई की नौबत आ गई.
दर्ज कराई गई शिकायत
घटना को लेकर मौके पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने गम्हरिया थाना पहुंचकर 6 नामजद और 50 अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.
इधर, मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें जिले के एसपी समेत संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि एसपी को फोन पर घटना की जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. वहीं गीता कोड़ा की ओर से बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.