उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी 23 साल पुराने मामले में बरी, कहा-सच कोई झुठला नहीं सकता - COURT ACQUITTED AFZAL ANSARI

2021 में मोहम्दाबाद के विधायक रहते हुए अफजाल अंसारी सहित 9 लोगों पर पर बलवा-सरकारी काम में बाधा डालने का दर्ज हुआ था मुकदमा

Etv Bharat
कोर्ट से बाहर आते सांसद अफजाल अंसारी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 6:26 PM IST

गाजीपुरः माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई समाजवाद पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को 23 गाजीपुर की सीजेएम कोर्ट ने शनिवार को दोष मुक्त करार देते हुए बरी कर दिया है. कोर्ट से बाहर आकर अफजाल अंसारी ने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए धन्यवाद दिया. इसके साथ ही कहा कि विपक्षियों ने साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.

दर्ज मुकदमे के अनुसार, 9 अगस्त 2001 को सपा के प्रदेश बंद के दौरान सपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. आरोप था कि सपा से मोहम्दाबाद के तत्कालीन विधायक और वर्तमान गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने चार हजार लोगों के साथ मंडी समिति से जुलूस के साथ तहसील पहुंचे. मोहम्मदाबाद एसडीएम के कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की. तत्कालीन सीओ समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें रोकने का प्रयास किया था.

कोर्ट के बाहर अफजाल अंसारी ने मीडिया से की बातचीत. (Video Credit; ETV Bharat)

आरोप है कि प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय में घुस गए और हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किए थे. मोहम्मदाबाद कोतवाली में अफजाल अंसारी सहित कुल नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था. विवेचना के दौरान पुलिस ने अफजाल अंसारी और समर्थकों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत में शनिवार को इस मुकदमे की अंतिम सुनवाई हुई. कोर्ट ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर अफजाल अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.

कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए सपा सांसद अफजाल अंसारी ने प्रदेश में सफल बंद होने के कारण राजनीतिक विपक्षियों ने प्रशासन से मिलीभगत करके यह मुकदमा दर्ज कराया था. कोर्ट ने इस मामले में मुझे समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. न्यायपालिका पर मुझे भरोसा था. इस फैसले से विरोधियों की साजिश नाकाम हुई है. वहीं, संभल हिंसा पर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने फटकारा है लेकिन बेशर्म लोगों को शर्म नहीं आती है. मनमानी करने पर आमादा हैं. न्यायायिक सेवा के अधिकरियों को भी धमकाया जा रहा है. अफजाल ने कहा कि जो अधिकारी उछल रहे हैं, उनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वक्त आयेगा तो अभी जो लोग हैं वो बदले जायेंगे. जो ज्यादतियां हो रही हैं, उसका हिसाब होगा. कानून के रास्ते सबका हिसाब होगा. संभल में पहले ऐसी परिस्थिति पैदा की गयी कि लोग उत्तेजित हों और अब वहां महिलाओं को भी जेल भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा, कहा था- साधु-संत पी रहे गांजा, कुंभ में एक मालगाड़ी भेज दो तो वह भी खत्म हो जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details