गया : आज बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रूट को लेकर अलर्ट जारी किया है. तय किए गए नए ट्रैफिक रूट से ही लोगों को आने-जाने और वाहन परिचालन के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब हो कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवादा में जनसभा है. इसे लेकर पीएम गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से विशेष हेलीकॉप्टर से नवादा जाएंगे. इसी प्रकार देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोधगया स्थित आईआईएम पहुंचेंगे. वहां वे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.
वीवीआईपी के आगमन को लेकर रूट तय : गया में वीवीआईपी के आगमन को लेकर ट्रैफिक रूट तय किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाया जा रहा है. वहीं, ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
सड़क पर निकलने से पहले पढ़ लें ये रूट प्लान : जिला प्रशासन की ओर से गया-बोधगया में यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है, जो निम्न है. गया-डोभी रोड में 05 नं० गेट से एयरपोर्ट गया होते हुए शेखबारा स्थित नो इन्ट्री प्वाईन्ट तक समय 10 बजे से 14 बजे तक, (ऑटो, रिक्शा, बाइक एवं साइकिल) सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.
बड़े वाहनों के लिये नो इन्ट्री : नवादा की तरफ से आने वाली सभी बड़े वाहनों को मुफस्सिल में ही रोक दिया जाएगा. झारखण्ड, शेरघाटी, डोभी एवं बाराचट्टी के तरफ से आने वाले सभी बड़ी वाहनों को डोभी में ही रोका जाएगा.