गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन गौरेला विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासियों के गांव पहुंचा. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी और स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी कौशल प्रसाद बैगा आदिवासियों को गांव पहुंचे और उन्हें न्योता देकर वोट देने के लिए आमंत्रित किया.
बैगा आदिवासियों के गांव में प्रशासन:कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी खुद बैगा आदिवासियों के गांव पहुंची. बैगा बाहुल्य पंचायत डाहीबहरा, आमाडोब, अंधियारखोह और ठाड़पथरा ग्राम पंचायत में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कलेक्टर और स्वीप के जिला नोडल अधिकारी कौशल प्रसाद तेन्दूलकर ने आदिवासियों को वोट का महत्व बताया और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया.