छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

7 मई को वोट डालने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को दिया न्योता पाती - vote on 7th May - VOTE ON 7TH MAY

Gaurela Pendra Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोटिंग को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है. शुक्रवार को प्रशासन के अधिकारी बैगा आदिवासियों के गांव पहुंचे और उन्हें हर हाल में वोट जरूर डालने को कहा. Appeal to vote on May 7

Etv bharat chhattisgarh
कोरबा लोकसभा चुनाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 10:31 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन गौरेला विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासियों के गांव पहुंचा. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी और स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी कौशल प्रसाद बैगा आदिवासियों को गांव पहुंचे और उन्हें न्योता देकर वोट देने के लिए आमंत्रित किया.

बैगा आदिवासियों के गांव में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी (Etv bharat chhattisgarh)

बैगा आदिवासियों के गांव में प्रशासन:कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी खुद बैगा आदिवासियों के गांव पहुंची. बैगा बाहुल्य पंचायत डाहीबहरा, आमाडोब, अंधियारखोह और ठाड़पथरा ग्राम पंचायत में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कलेक्टर और स्वीप के जिला नोडल अधिकारी कौशल प्रसाद तेन्दूलकर ने आदिवासियों को वोट का महत्व बताया और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया.

बैगा आदिवासियों के बीच जीपीएम प्रशासन (Etv bharat chhattisgarh)

न्योता पाती देकर वोटिंग के लिए आमंत्रण: 7 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मतदान करने सभी बैगा आदिवासियों को न्योता पाती दिया. न्योता पाती के जरिए मतदाताओं को बताया गया कि 7 मई मंगलवार को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है. इसलिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र जाकर वोट जरूर करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाए.

गौरेला पेंड्रा मरवाही विधानसभा कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. लोकसभा चुनाव में यहां दो महिलाओं के बीच मुकाबला है. भाजपा ने सरोज पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने सिटिंग एमपी ज्योत्सना महंत पर ही फिर से दांव लगाया है. दोनों ही महिला प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे कर रही हैं. इस सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव है.

4000 जवान मिलकर कोरबा में कराएंगे चुनाव, संवेदनशील बूथ पर रहेगी नजर, एसपी ने परखी तैयारी - Korba Lok Sabha Election
मुंगेली में वोट फ्रॉम होम की सुविधा ने जीता वोटर्स का दिल, इलेक्शन कमीशन को शुक्रिया - Bilaspur Lok Sabha Chunav
बलरामपुर में वोटिंग की क्या है तैयारी, जानिए, ये काम किया तो होगी कार्रवाई - Lok Sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details