लखनऊ: शहर के नगर निगम मुख्यालय पर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मियों ने हंगामा किया. कर्मचारी नगर निगम मुख्यालय में झाड़ू लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि, सफाई का टेंडर निजी कंपनी को दिया गया है, जबकि वो उम्मीद लगाए हुए थे कि वर्षों से काम कर रहे कमर्चारियों को नगर निगम नियमति करेगा, लेकिन अब इसे निजी हाथों में देकर हमारी उम्मीद तोड़ी जा रही है. कर्मचारियों ने कूड़े का उठान बंद कर दिया है.
सफाई कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष बाबू भारती ने बताया कि, सोमवार को शहर के सभी सफाई कर्मचारी नगर निगम मुख्यालय और जोन कार्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि, करीब दस वर्षों से सैकड़ों युवक और महिलाएं शहर का कूड़ा उठा थे. इस उम्मीद से कि कभी नगर निगम उन्हें नियमित करेगा. अब भ्रष्ट अधिकारी सफाई का काम निजी हाथों में देकर हमसे धोखा कर रहे हैं. ऐसे में जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक सभी आठ जोन में कूड़ा उठान का कार्य नहीं किया जाएगा.