उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 'क्रोध' में कुदरत, गंगा की लहरों ने पार किया वार्निग लेवल, चौखुटिया बाजार में घुसा पानी - Haridwar Ganga Water Level Increase - HARIDWAR GANGA WATER LEVEL INCREASE

Ganga River Water Level Increasing ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर गया है. जो अब खतरे के निशान को छूने जा रही है. जिसे लेकर लगातार लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. उधर, रामगंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है.

Ganga River Water Level Increasing
हरिद्वार में गंगा का बढ़ा जलस्तर (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 2:42 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 3:53 PM IST

गंगा की लहरों ने पार किया वार्निग लेवल (वीडियो- ETV Bharat)

ऋषिकेश/हरिद्वार/रामनगर:पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटना से निचले इलाकों में नदियां उफान पर बह रही है. ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा यानी वार्निग लेवल को पार कर गया है. अगर इसी तरह से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो जाएगा. उधर, बारिश से रामगंगा नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, चौखुटिया बाजार में देर रात पानी घुसने से अफरा-तफरी का माहौल रहा.

चेतावनी लेवल पर गंगा का जलस्तर (फोटो- ETV Bharat)

हरिद्वार में गंगा चेतावनी निशान से ऊपर पहुंची: हरिद्वार में गंगा चेतावनी के निशान के ऊपर बह रही है. लगातार हो रही तेज बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.45 रिकॉर्ड किया गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, यूपी सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं.

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल निमेष ने बताया बारिश अगर इसी तरह जारी रही तो शाम तक गंगा का जलस्तर और भी ज्यादा बढ़ सकता है. गंगा अपने वार्निंग लेवल से 0.25 मीटर ऊपर बह रही है, जिसकी अभी और बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही ऋषिकेश पशुलोक बैराज ने भी जल छोड़ा है. यदि गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से यानी 294 मीटर से ऊपर बहता है तो गंगा तट से जुड़े आसपास की आबादी वाली बस्तियों को भी खाली कराया जाएगा.

उफान पर नदियां (फोटो- ETV Bharat)

ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट गंगा आरती का स्थल जलमग्न:केदारनाथ और टिहरी जिले में बादल फटने की घटना हुई है, जिससे ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया है. इतना ही नहीं ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती का स्थल भी पूरा जलमग्न हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा घाट पर निगरानी कर रही है. गंगा में स्नान करने वालों को रोक दिया गया है.

गंगा का आचमन और स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा से दूर किया जा रहा है. पुलिस और तहसील प्रशासन लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर को लेकर अपडेट ले रहे हैं. इस वक्त गंगा अपने चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से ऊपर बह रही है. गंगा के खतरे का निशान 340.50 मीटर है. जिससे गंगा अभी केवल आधा मीटर नीचे है. गंगा की उफान को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन गया है.

गंगा तट पर लहरें (फोटो- ETV Bharat)

रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, चौखुटिया बाजार में देर रात घुसा पानी:अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में देर शाम से हो रही बारिश से रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया. रामगंगा नदी का पानी चौखुटिया बाजार और घरों में घुस गया. ऐसे में आनन-फानन में प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों को तुरंत हटाया. फिलहाल, कोई जनहानि की सूचना तो नहीं है, लेकिन रामगंगा नदी के उफान पर आने से लोगों के घरों में पानी भर गया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 1, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details