साहिबगंज: जिले में दो दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में 52 एमएम बारिश हुई है. लगातार बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. लगातार बारिश से गंगा नदी के जलस्तर में फिर वृद्धि होने की संभावना है. अभी गंगा नदी खतरे के निशान 27.25 मीटर से एक मीटर ऊपर बह रही है.
गंगा नदी में पानी प्रति घंटा एक सेमी की रफ्तार से घट रहा है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवार्ती तूफान का असर बिहार, झारखंड में दिखने लगा है. पिछले 24 घंटा से रूक रूककर हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बक्सर, पटना, हाथीदाह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव गेज स्थल से गंगा में पानी की बढ़ोतरी हुई तो निश्चित रुप से साहिबगंज में गंगा नदी बढ़ने लगेगी. साहिबगंज से बंगाल के फरक्का तक पानी में बढ़ोतरी हो जाएगी.
इधर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने दियारा क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्द सामग्री का वितरण किया. कई क्षेत्र में रिलीफ नहीं मिलने से विधायक नाराज दिखे. जिला प्रशासन व राज्य सरकार को भी आड़े हाथ लिया. कहा हेमंत सोरन जी आंखें खोलिए, यहां बाढ़ जैसी विभीषिका से लोग परेशान हैं. सदर प्रखंड, राजमहल अनुमंडल, उधवा और तालाझारी का कुछ भाग प्रभावित हो चुका है. इस बाढ़ से करीब 50 हजार लोग प्रभावित हैं. बाढ़ और बारिश से किसान परेशान हैं.