साहिबगंज:गंगा के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी से जिला प्रशासन और दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगो की चिंता बढ़ गई है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक मीटर से अधिक गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार को 23.98 मीटर पानी मापा गया था, वहीं बुधवार की सुबह आठ बजे तक 25.05 मीटर तक साहिबगंज में गंगा का जलस्तर पहुंच गया है.
प्रति घंटा पांच सेमी की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी
बताया जा रहा है कि प्रति घंटा पांच सेमी की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसी स्थिति में गंगा गुरुवार को वार्निंग लेवल 26.25 मीटर को करीब पहुंच सकती है या खतरे का निशान पार भी कर सकता है.
दियारा में प्रवेश कर गया पानी, किसान चिंतित
गंगा में इस तरह अचानक बेतहाशा बढ़ोतरी से जिला प्रशासन और किसानों को सोचने का समय नहीं मिल रहा है. दियारा में पानी प्रवेश करने लगा है.सब्जी के साथ मक्का और बाजरा के खेत में भी गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. इस कारण किसान परेशान हैं.
कई किसान सुरक्षित स्थान की तलाश में शहर के लिए रवाना
बुधवार की सुबह से किसान मवेशी और जरूरी सामान के साथ शहर की तरफ सुरक्षित स्थान पहुंचने लगे हैं.वहीं कई किसान नाव के सहारे बाजरा काटने में जुटे हैं.सब्जी के खेत में पानी घुसने से किसानों को सब्जी गलने और सड़ने का डर सता रहा है. कुछ किसान चारा को काटने वाली मशीन को नाव के सहारे सूखे स्थान पर लाने में जुटे हैं.
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से किसानों की मुसीबत बढ़ी
अभी तक के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि रातों रात एक मीटर से अधिक पानी बढ़ा है. अचानक गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. हर बार प्राकृतिक आपदा की मार किसान ही झेलता है. सब्जी के खेत में पानी घुस गया है. हर दिन 1000 रुपये की सब्जी बेचते थे. अब क्या करें, कुछ समझ में नहीं आ रहा है. हालत यह है कि चिंता के कारण घर में खाना तक नहीं बना है. कमाने का साधन बंद हो गया.