भीलवाड़ा : पुलिस की साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावर से RUU नेटवर्क डिवाइस चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 15 लाख रुपए के डिवाइस भी बरामद किया है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों से 6 RUU नेटवर्क डिवाइस भी बरामद की है.
प्रताप नगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जिले में बढ़ती मोबाइल टावर डिवाइस चोरी की गंभीरता को देखते हुए विशेष अभियान चलाया था, जिसमें साइबर सेल के सहयोग से इस मामले में बड़ी सफलता मिली है. 13 सितंबर को प्रतापनगर पुलिस स्टेशन पर इंडस कम्पनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर राजेन्द्र सिंह द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर झील के पास मोबाइल टावर पर लगी बैट्रियां व अन्य डिवाइस चोरी हो गए. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की.