जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह के बीच चल रही राजनीतिक तनातनी और आरोप प्रत्यारोप पर शेखावत ने प्रतिक्रया दी है. शेखावत ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में ऐसा चलता रहता है. हम सब एक परिवार के सदस्य हैं और परिवार में इस तरह की घटनाओं पर ज्यादा संज्ञान नहीं लेना चाहिए. शेखावत ने दोनों के बीच चल रहे विवाद को शांत बताने का प्रयास किया है. उन्होंने चुनावी तैयारी में पार्टी की ओर से जल्द शुभ समाचार मिलने की बात कह कर अपनी उम्मीदवारी के सुरक्षित रहने के संकेत दिए हैं.
गुरुवार दोपहर बाद जोधपुर आए शेखावत ने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनाव के समय काम करने वाली पार्टी नहीं है. हर समय काम करती रहती है. चुनाव तो सत्ता और देश को बदलने, समाज की स्थिति बदलने का साधन है. इसके लिए यह वैतरणी हैं. हम सामूहिक रूप से सभी चुनाव गंभीरता से लड़ते हैं, शीघ्र आपको शुभ समाचार मिलेगा. नए चेहरों को टिकट मिलने के सवाल पर शेखावत पर कुछ नहीं बोले.