राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायत बाबूसिंह के साथ विवाद पर बोले शेखावत, कहा- परिवार की ऐसी घटनाओं पर संज्ञान नहीं लेना चाहिए - बाबूसिंह पर शेखावत का बयान

गजेंद्र सिंह शेखावत ने शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. शेखावत ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में ऐसा चलता रहता है. हम सब एक परिवार के सदस्य हैं और परिवार में इस तरह की घटनाओं पर ज्यादा संज्ञान नहीं लेना चाहिए.

Shekhawat on MLA Babusingh
Shekhawat on MLA Babusingh

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 7:13 PM IST

विधायत बाबूसिंह के साथ विवाद पर बोले शेखाव

जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह के बीच चल रही राजनीतिक तनातनी और आरोप प्रत्यारोप पर शेखावत ने प्रतिक्रया दी है. शेखावत ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में ऐसा चलता रहता है. हम सब एक परिवार के सदस्य हैं और परिवार में इस तरह की घटनाओं पर ज्यादा संज्ञान नहीं लेना चाहिए. शेखावत ने दोनों के बीच चल रहे विवाद को शांत बताने का प्रयास किया है. उन्होंने चुनावी तैयारी में पार्टी की ओर से जल्द शुभ समाचार मिलने की बात कह कर अपनी उम्मीदवारी के सुरक्षित रहने के संकेत दिए हैं.

गुरुवार दोपहर बाद जोधपुर आए शेखावत ने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनाव के समय काम करने वाली पार्टी नहीं है. हर समय काम करती रहती है. चुनाव तो सत्ता और देश को बदलने, समाज की स्थिति बदलने का साधन है. इसके लिए यह वैतरणी हैं. हम सामूहिक रूप से सभी चुनाव गंभीरता से लड़ते हैं, शीघ्र आपको शुभ समाचार मिलेगा. नए चेहरों को टिकट मिलने के सवाल पर शेखावत पर कुछ नहीं बोले.

इसे भी पढ़ें-मेरा शेखावत से 25 साल का दोस्ताना, लेकिन जनता की बात रखनी पड़ती है : बाबू सिंह राठौड़

बता दें कि बाबूसिंह राठौड़ और गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच खींचतान नई नहीं है. इस बार बाबूसिंह ने आक्रामक रूप से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जिस तरीके से शेखावत की मुखालफत की है, उसने शेखावत खेमे को एक बारगी बैकफुट पर ला दिया है. शेरगढ़ विधानसभा से सर्वाधिक लीड शेखावत को मिलती रही है. दोनों चुनावों में शेखावत समर्थकों ने जमकर मेहनत भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details