गड़ीसर सरोवर का छलका सौंदर्य, सुनिए किसने क्या कहा... (ETV Bharat Jaisalmer) जैसलमेर : पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में सक्रिय हुए मानसून का असर सीमावर्ती जिले जैसलमेर में भी देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिनों में जिले में हुई तेज बारिश के चलते नदी-नालों के साथ तालाबों में पानी की अच्छी आवक देखने को मिल रही है. वहीं, बारिश के चलते जैसलमेर के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा है. रेत के धोरों के लिए प्रसिद्ध जैसलमेर में पर्यटक रेगिस्तान की खूबसूरती देखने आते हैं, लेकिन इन दिनों रेगिस्तान के बीच खिलखिलाता गड़ीसर सरोवर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
बारिश के दौर से गड़ीसर तालाब में पानी की काफी आवक हुई है. मनोहारी दृश्यों, कुदरती माहौल, पीले पत्थरों की बंगलियों में झलकता चुम्बकीय आकर्षण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर में पानी की आवक होने के बाद इसका सौन्दर्य छलकने लगा. मूसलधार बारिश से गोल्डन सिटी का एकमात्र जलस्त्रोत गड़ीसागर तालाब लबालब हो गया. यह जैसलमेर का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी है. यहां बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं. बरसात के बाद गड़ीसर की पाल पर चादर चली तो बाहर तक पानी आ गया. इसके साथ ही गड़ीसर तालाब के बीच में स्थित छतरी का अधिकांश हिस्सा पानी में डूब गया.
पढ़ें :टोंक के माशी-चांदसेन सहित 9 बांध छलके, आज भी भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुर में नहीं आई 'एक बूंद'
इसके साथ ही गड़ीसर सरोवर के मुख्य प्रवेश द्वार से पानी लगभग 10 फीट बाहर आ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये रियासतकालीन पीने के पानी का शहर में एक मात्र स्रोत था, जो अब एक मुख्य पर्यटन स्थल बन चुका है. यहां आने से मन को सुकून मिलता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कैचमेंट एरिया सहित आस-पास के क्षेत्र में पानी की अच्छी आवक हुई है. नगर परिषद सहित जिला प्रशासन को गड़ीसर सरोवर के रखरखाव सहित साफ-सफाई पर ध्यान देने की अभी भी आवश्यकता है.
शहर और गांवों में जल-भराव की स्थिति :जबरदस्त बरसात ने शहर की इंदिरा कॉलोनी और दरिया नाथ की बावड़ी को पानी से भर दिया. लोगों के घरों में पानी घुस आने से प्रशासन ने करीब 8 घंटे तक ऑपरेशन चलकर पानी की निकासी की. मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे, रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है. सोमवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 5 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर जिले में सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 5.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
सड़कों पर घुटने तक भरा पानी (ETV Bharat Jaisalmer) पढ़ें.बीकानेर में बारिश के बाद सड़कें बनी दरिया, लबालब हुए तालाब, खाजूवाला में दर्ज की गई तोड़ा रिकॉर्ड बरसात
प्रशासन हुआ एक्टिव :जिले में भारी बारिश और बचाव आदि कार्यों के लिए जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को राउंड द क्लॉक 24 घंटे सातों दिन कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-250082 पर जिला स्तरीय नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया है. आमजन किसी भी प्रकार की समस्या पर यहां पर संपर्क कर सकते हैं. प्रथम पारी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी, जिसके लिए अध्यापक लेवल प्रथम कल्याण सिंह की ड्यूटी लगाई गई है. इनका मोबाइल नम्बर 7821070101 है. इसके अलावा बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक तेजदान को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9904194297 है.
इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलने वाली द्वितीय पारी के लिए अध्यापक छगनाराम को कंट्रोल रूम में नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9929860558 और स्वरूप सिंह अध्यापक का मोबाइल नम्बर 9782020872 है. आदेशानुसार नियंत्रण कक्ष में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तृतीय पारी के लिए अध्यापक दुर्गादान को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 895597101 है और अध्यापक प्रताप सिंह का मोबाइल नम्बर 9950069516 है. नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित कर्मचारी शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित विभाग को दूरभाष पर सूचित करना सुनिश्चित करेगें.