उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में पत्नी के अवैध संबंध के शक में दोस्तों ने की हत्या, दोनों गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा - Disclosure of Basti murder case

बस्ती में पत्नी से अवैध संबंध के शक में दो दोस्तों ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी. इस घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दोस्त की हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार
दोस्त की हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार (Photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 8:44 PM IST

बस्ती:यूपी के बस्ती में पत्नी से अवैध संबंध के शक में दो दोस्तों ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी. जिसके बाद उसके शव को पुलिया के पास फेंक दिया. इस घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दोस्त की हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार (Video credit- Etv Bharat)

दरअसल, बुधवार को रुधौली थाने की पुलिस द्वारा डुमरी पुलिया के नीचे बरामद शव की हत्या का सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्तों राम सजीवन पुत्र मोतीलाल व विजय गौड़ पुत्र नरसिंग गौड़ निवासीगण दानोकुइया थाना दुधारा जनपद संतकबीर नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि 25 जून को थाना रुधौली पर सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुमरी में पुल के के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रुधौली पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर शव का शिनाख्त कराया. जिसके बाद मृतक पहचान विजय बहादुर पुत्र मुनीराम सा दानोकुइया थाना दुधारा जनपद संतकबीर नगर के रूप में हुई.

वहीं, मृतक के पत्नी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रुधौली पर मुदकमा दर्ज किया गया. इसके बाद वारदात में शामिल हत्यारों को पकड़ने के लिए टीम बनाया गया था. इसमें बुधवार को पुलिस को सफलता मिली.

डीएसपी प्रभात सिंह ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों लोग एक साथ अपने गांव दानोकुइंया के रहने वाले पप्पू के गिट्टी मोरंग की दुकान पर काम करते थे. उन्हें पता चला कि उसकी पत्नी का विजय बहादुर से अवैध संबध होने की आशंका का पता चला, फिर हमने विजय बहादुर की हत्या करने का सोचा.

इसके बाद हमने विजय बहादुर के साथ 24 जून को शराब पी, फिर उसके नशे का लाभ उठाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद विजय गौड़ के बाइक से शव को डुमरी गांव के बाहर सुनसान पुल के पास छिपा दिए. इसके बाद वापस अपने घर आकर सो गए.

यह भी पढ़ें:बस्ती में मंदिर में चड्डी चोर ने दान पात्र पर किया हाथ साफ, CCTV फुटेज से पुलिस ढूंढ रही सुराग
यह भी पढ़ें:यूपी का अनपढ़ नटवरलाल; सिर्फ IAS अफसरों को बनाता था निशाना, जानिए कैसे करता था ब्लैकमेल?

ABOUT THE AUTHOR

...view details