उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडोर खेल प्रेमियों के लिए गुड न्यूज; द स्पोर्ट्स हब में मिलेगी फ्री ट्रेनिंग, जानिए कब होगी शुरुआत? - The Sports Hub in Kanpur

कानपुर के द स्पोर्ट्स हब में 22 इंडोर खेलों के लिए फ्री प्रशिक्षण (The Sports Hub in Kanpur) दिया जाएगा. आयोजक 250 बच्चों को प्रशिक्षण देना शुरू करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 9:24 PM IST

द स्पोर्ट्स हब के ऑपरेशंस निदेशक पीके श्रीवास्तव ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

कानपुर :देश में एक दौर था, जब ओलंपिक खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के चलते भारतीय खिलाड़ी बस एक ही बात कहते थे कि उन्हें बहुत अच्छी सुविधाएं और प्रशिक्षण आदि नहीं मिलता. लेकिन, अगर कानपुर के द स्पोर्ट्स हब की बात करें तो यहां गरीब वर्ग से आने वाले बच्चों को अब 22 इंडोर खेलों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा.

द स्पोर्ट्स हब में मिलेगा निश्शुल्क प्रशिक्षण (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

द स्पोर्ट्स हब के ऑपरेशंस निदेशक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि 20 जून से प्रशिक्षण का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इसके लिए 10 से 15 जून तक आवेदन मांगे गए थे और अब जो आवेदन आए हैं, उन्हें शार्टलिस्ट करके आयोजक 250 बच्चों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर देंगे. खास बात यह है, कि इन बच्चों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं, इन्हें इनके खेल के मुताबिक द स्पोर्ट्स हब की ओर से फ्री स्पोर्ट्स किट दी जाएगी. शनिवार को इस मामले पर द स्पोर्ट्स हब के ऑपरेशन निदेशक पीके श्रीवास्तव ने ईटीवी संवाददाता से विशेष बात की. उन्होंने बताया, कि अभी तक कानपुर के 750 से अधिक बच्चे द स्पोर्ट्स हब से प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं.

इन आंकड़ों को देखिए
- ईडब्लूएस बच्चों ने 14 गोल्ड, 11 सिल्वर, 18 ब्रांज हासिल किए
- इनमें से नेशनल में 4, स्टेट में 8 और डिस्ट्रिक्ट में 32 मेडल रहे
- ईडब्लूएस बच्चों के लिये एक जुलाई से शुरू हो रहा नया सत्र
- 20 जून से शुरू होंगे ईडब्लूएस के सभी खेलों के लिये ट्रायल

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का मार्गदर्शन भी : निशुल्क प्रशिक्षण के साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा टीएसएच के खिलाड़ियों और कोचों को समय-समय पर मार्गदर्शन देने के लिये बैडमिंटन के पूर्व भारतीय खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद और राइफल निशानेबाज खिलाड़ी गगन नारंग भी मार्गदर्शन देने के लिये आते रहे हैं. ताकि खेल और खिलाड़ियों को वर्तमान परिदृश्य के अनुसार अपडेट रखा जा सके. आयोजकों का कहना था, कि जल्द ही कई अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी टीएसएच पहुंचेंगे.

कानपुर में द स्पोर्ट्स हब (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

एनआईएस मान्यता प्राप्त कोच : द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, बाॅक्सिंग, कबड्डी, शूटिंग, स्विमिंग, बास्केटबाॅल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन जैसे खेलों का प्रशिक्षण ईडब्लूएस के बच्चों के लिये निशुल्क उपलब्ध है. तीन माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में एनआईएस मान्यता प्राप्त कोचों द्वारा सभी खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है. द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में सभी प्रकार के खेल एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं. सभी प्रकार के खेलों के लिये आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय मानकों और आधुनिक सुविधा से लैस है.

द स्पोर्ट्स हब में मिलेगा निश्शुल्क प्रशिक्षण (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक कर चुके सराहना : शहर के द स्पोर्ट्स हब स्टेडियम की पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक सराहना कर चुके हैं. कुछ समय पहले जब यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने द स्पोर्ट्स हब का निरीक्षण किया था, तो उसी समय प्रदेश के कई शहरों में इस मॉडल को बनाने की घोषणा कर दी थी. सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी निरीक्षण के दौरान द स्पोर्ट्स हब की सुविधाओं को जमकर सराहा था.


यह भी पढ़ें : बनारस में फ्लाईओवर के नीचे बच्चे खेलेंगे शतरंज, कैरम बोर्ड और टेबल टेनिस, यूपी में पहली बार हो रहा ये बड़ा काम - Varanasi Flyover Playing Zone

यह भी पढ़ें : आगरा में बनेगा इंडोर स्टेडियम, स्वीमिंग पूल भी... खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं - sports complex agra

ABOUT THE AUTHOR

...view details