उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब गुदड़ी के लाल भी खेलों में दिखाएंगे कमाल, द स्पोर्ट्स हब में EWS के सैकड़ों बच्चों को फ्री स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, नेशनल लेवल के ट्रेनर निखारेंगे प्रतिभा - The Sports Hub of Kanpur - THE SPORTS HUB OF KANPUR

कानपुर शहर के द स्पोर्ट्स हब में ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत ट्रायल देने सैकड़ों युवा खिलाड़ी पहुंचे. 200 से अधिक खिलाड़ियों का ट्रायल के बाद चयन हुआ. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के इन बच्चों को अब राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक इनके सपनों को पूरा करेंगे.

एक ही स्थान पर 15 से अधिक खेलों में प्रशिक्षण
एक ही स्थान पर 15 से अधिक खेलों में प्रशिक्षण (PHOTO credits ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 8:03 PM IST

द स्पोर्ट्स हब से खिलाड़ियों की निखरेगी प्रतिभा (video credits ETV Bharat)

कानपुर: द स्पोर्ट्स हब कानपुर का नजारा इन दिनों बदला सा है. यहां पर अपने सपनों को पंख लगाने के लिए सैकड़ों बच्चे ट्रायल देने आए और उसमें सफल होने के बाद अपनी अपनी पसंद के खेल को सीखने का मौका मिलेगा. वह भी नेशनल लेवल के प्रशिक्षक से बिना कोई शुल्क दिए. सबसे बड़ी बात यह है कि सभी बच्चे इकोनॉमिक वीकर सेक्शन से आते हैं. जिनके पास इस खेलों के सीखने के पैसे नहीं हैं. 10वीं की छात्रा प्रतिका स्वीमिंग सीखने आई है. उसके पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. वहीं सार्थक के पिता नहीं हैं, उसका सारा खर्च मामा उठाते हैं. वह बैडमिंटन सीखने आया है तो 10वीं की छात्रा आद्रिका के पापा भी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. स्वीमिंग सीखने आई है. फीस नहीं लगने के चलते अब इस जैसे बच्चों का खिलाड़ी बनने का सपना पूरा हो रहा है.

उमसभरी गर्मी के बीच रविवार को द स्पोर्ट्स हब में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने का ख्वाब लिए कई युवा अलग-अलग खेलों के लिए ट्रायल देने पहुंचे. स्वीमिंग, बैडमिंटन सहित 15 से अधिक इंडोर खेलों में प्रशिक्षण चयन के लिए प्रतिभागी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. सभी का कहना था, कि जैसे ही उनका चयन होगा. उसके बाद वह पूरे जीजान से अपना खेल खेलेंगे. निदेशक खेल टीएसएच आरपी सिंह ने कहा, कि 200 से अधिक खिलाड़ियों को चयनित कर लिया गया है. अब इन खिलाड़ियों के लिए मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. मेरिट के आधार पर जिनका चयन होगा उन्हें, टीएसएच में अपने पसंदीदा खेल का निश्शुल्क प्रशिक्षण मिल सकेगा.

शहर के द स्पोर्ट्स हब में इकोनॉमिक वीकर सेक्शन यानि EWS कोटा के तहत खिलाड़ियों को फ्री में प्रशिक्षण दिया जाता है. द स्पोर्ट्स हब के ऑपरेशंस निदेशक पीके श्रीवास्तव ने बताया, कि हर साल ही यहां सैकड़ों खिलाड़ियों को चयनित किया जाता है. फिर, उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच प्रशिक्षित करते हैं. जिससे खिलाड़ी अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. द स्पोर्ट्स हब, एक ऐसा मॉडल है जिसकी सराहना पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी सहित कई अन्य मंत्री और नौकरशाह कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ओलंपिक में कैसा रहा है एथलेटिक्स का इतिहास, जानिए भारत को किन एथलीटों से होगी मेडल की आस

ABOUT THE AUTHOR

...view details