कानपुर: द स्पोर्ट्स हब कानपुर का नजारा इन दिनों बदला सा है. यहां पर अपने सपनों को पंख लगाने के लिए सैकड़ों बच्चे ट्रायल देने आए और उसमें सफल होने के बाद अपनी अपनी पसंद के खेल को सीखने का मौका मिलेगा. वह भी नेशनल लेवल के प्रशिक्षक से बिना कोई शुल्क दिए. सबसे बड़ी बात यह है कि सभी बच्चे इकोनॉमिक वीकर सेक्शन से आते हैं. जिनके पास इस खेलों के सीखने के पैसे नहीं हैं. 10वीं की छात्रा प्रतिका स्वीमिंग सीखने आई है. उसके पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. वहीं सार्थक के पिता नहीं हैं, उसका सारा खर्च मामा उठाते हैं. वह बैडमिंटन सीखने आया है तो 10वीं की छात्रा आद्रिका के पापा भी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. स्वीमिंग सीखने आई है. फीस नहीं लगने के चलते अब इस जैसे बच्चों का खिलाड़ी बनने का सपना पूरा हो रहा है.
उमसभरी गर्मी के बीच रविवार को द स्पोर्ट्स हब में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने का ख्वाब लिए कई युवा अलग-अलग खेलों के लिए ट्रायल देने पहुंचे. स्वीमिंग, बैडमिंटन सहित 15 से अधिक इंडोर खेलों में प्रशिक्षण चयन के लिए प्रतिभागी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. सभी का कहना था, कि जैसे ही उनका चयन होगा. उसके बाद वह पूरे जीजान से अपना खेल खेलेंगे. निदेशक खेल टीएसएच आरपी सिंह ने कहा, कि 200 से अधिक खिलाड़ियों को चयनित कर लिया गया है. अब इन खिलाड़ियों के लिए मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. मेरिट के आधार पर जिनका चयन होगा उन्हें, टीएसएच में अपने पसंदीदा खेल का निश्शुल्क प्रशिक्षण मिल सकेगा.