दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर...WhatsApp ग्रुप के जरिए ऐसे लगाया 7 लाख का चूना - Fraud Of Rs 7 Lakh In Noida - FRAUD OF RS 7 LAKH IN NOIDA

Fraud Of Rs 7 Lakh In Noida: शेयर बाजार में निवेश करने और मोटी कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने नोएडा के एक व्यक्ति से 7 लाख रुपए की ठग लिए. व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 8:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा में शेयर बाजार में निवेश और मोटी का लालच देकर साइबर ठगों ने एक कारोबारी से 7 लाख रुपए लूट लिए. ठगी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पीड़ित ने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. साइबर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस के अनुसार, नोएडा के रहने वाले विकास शर्मा के साथशेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देने के बहाने एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़े जाने के कुछ दिन बाद यह धोखाधड़ी हुई है. पीड़ित ने नोएडा में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शनिवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले की जांच करने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकास शर्मा को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था. वहां उनको शेयर ट्रेडिंग से लाभ के बारे में जानकारी दी गई थी. इसके बाद उन्होंने छोटी मात्रा में निवेश करना शुरू कर दिया था. उन्होंने शेयर ट्रेडिंग में 7 लाख रुपए का निवेश कर दिया था. इसके बाद एक दिन आरोपियों ने उन्हें दस लाख रुपये और जमा कराने के लिए कहा. इसपर पीड़ित ने असमर्थता जताई तो उसे ग्रुप से अकाउंट कर नंबर बंद कर दिया गया. तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ."

यह भी पढ़ें-मोबाइल लूटने का विरोध करने पर उतार दिया था मौत के घाट, अब पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

साइबर क्राइम थाना पुलिस का कहना है की पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सर्विलांस और साइबर सेल की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. फोन कहां से आया था और किन-किन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, इसकी भी जानकारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: फिल्म 'Special 26' की तर्ज पर ज्वैलर के घर में डकैती, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पलवल से दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details