झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी करने के लिए पहुंचे एयरपोर्ट, पता चला टिकट ही नकली है, लाखों के पैकेज का झांसा देकर ठगी - Fraud in the name of job in abroad - FRAUD IN THE NAME OF JOB IN ABROAD

हजारीबाग में विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इन्हें ठगी का पता तब चला जब वे विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, जहां इनका टिकट ही नकली पाया गया.

Fraud in the name of job in abroad
बंद ऑफिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 13, 2024, 10:40 PM IST

हजारीबाग: विदेश में नौकरी का लालच देकर हजारीबाग में करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. भुक्तभोगियों को इस बात का पता उस वक्त चला जब वे विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका टिकट ही नकली पाया गया.

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी (ईटीवी भारत)
विदेश में नौकरी और बड़े सैलरी पैकेज के नाम पर ठगी करने का कई मामले प्रकाश में आए हैं. हजारीबाग में झारखंड, बिहार, ओडिशा और बंगाल के कई लोगों को ठगों ने अपना शिकार बनाया है. जब उन्हें पता चला तो भुक्तभोगी हजारीबाग हुरहुरु स्थित कलावती कॉम्प्लेक्स स्थित कंपनी के दफ्तर पहुंचे लेकिन वहां ताला लटका हुआ पाया.

पूरा मामला ये है कि है जेके इंटरप्राइजेज कंपनी के बैनर तले एक विज्ञप्ति सोशल मीडिया में जारी की गयी थी कि विदेश में नौकरी पाने वाले इच्छुक संपर्क करें. इस विज्ञप्ति को देखकर कई लोगों ने उनसे सम्पर्क स्थापित कर हजारीबाग उनके कार्यालय भी पहुंचे. जहां से बच्चों को तुर्की, उज़्बेकिस्तान और अन्य कई देशों में नौकरी के नाम पर भेजने की बात कही गई. इसके एवज में प्रत्येक अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लिए गए. ओडिशा से आए सैयद अब्दुल कादिल ने बताया कि उनके परिवार से 5 लोगों को तुर्की भेजने के लिए मोटी रकम ली गई. उन्होंने यह भी कहा गया कि टिकट मिलने के बाद पैसा अकाउंट में ट्रांसफर करना है. टिकट जब उन्हें दिया गया तो पीड़ित परिवार ने पैसा भी बैंक में ट्रांसफर कर दिया. जब वे एयरपोर्ट गए तो वह टिकट ही फर्जी पाया गया.

वहीं एक पीड़ित की परिजन लैला खातून ने बताया कि जब वे एयरपोर्ट पहुंची तो टिकट जाली पाया गया. जेके इंटरप्राइजेज के ऑफिस में ताला लगा हुआ है. यहां तक कि कोई फोन भी नहीं उठा रहा है. पीड़ित परिजनों ने रवि, प्रमोद और अब्दुल कलाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. पीड़ित थाने में आवेदन देने की भी बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details