हजारीबाग: विदेश में नौकरी का लालच देकर हजारीबाग में करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. भुक्तभोगियों को इस बात का पता उस वक्त चला जब वे विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका टिकट ही नकली पाया गया.
पूरा मामला ये है कि है जेके इंटरप्राइजेज कंपनी के बैनर तले एक विज्ञप्ति सोशल मीडिया में जारी की गयी थी कि विदेश में नौकरी पाने वाले इच्छुक संपर्क करें. इस विज्ञप्ति को देखकर कई लोगों ने उनसे सम्पर्क स्थापित कर हजारीबाग उनके कार्यालय भी पहुंचे. जहां से बच्चों को तुर्की, उज़्बेकिस्तान और अन्य कई देशों में नौकरी के नाम पर भेजने की बात कही गई. इसके एवज में प्रत्येक अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लिए गए. ओडिशा से आए सैयद अब्दुल कादिल ने बताया कि उनके परिवार से 5 लोगों को तुर्की भेजने के लिए मोटी रकम ली गई. उन्होंने यह भी कहा गया कि टिकट मिलने के बाद पैसा अकाउंट में ट्रांसफर करना है. टिकट जब उन्हें दिया गया तो पीड़ित परिवार ने पैसा भी बैंक में ट्रांसफर कर दिया. जब वे एयरपोर्ट गए तो वह टिकट ही फर्जी पाया गया.
वहीं एक पीड़ित की परिजन लैला खातून ने बताया कि जब वे एयरपोर्ट पहुंची तो टिकट जाली पाया गया. जेके इंटरप्राइजेज के ऑफिस में ताला लगा हुआ है. यहां तक कि कोई फोन भी नहीं उठा रहा है. पीड़ित परिजनों ने रवि, प्रमोद और अब्दुल कलाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. पीड़ित थाने में आवेदन देने की भी बात कर रहे हैं.