छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मिस्टर नटवरलाल ने लगाया चूना, नगरनार NMDC प्लांट में नौकरी के नाम पर ठगी - NMDC plant Thugi Case - NMDC PLANT THUGI CASE

Fraud in name of job नगरनार NMDC प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की घटना सामने आई है.रायपुर के शख्स पर प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है. Nagarnar NMDC plant Thugi Case

Fraud in name of job
नगरनार NMDC प्लांट में नौकरी के नाम पर ठगी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 24, 2024, 7:38 PM IST

जगदलपुर : नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में प्रोडक्शन शुरू होते ही प्लांट से जुड़े अलग-अलग तरह के ठगी के मामले भी सामने आने लगे हैं. ताजा मामला नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का है. जिसमें रायपुर के एक शख्स ने NMDC स्टील प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है.

कैसे की ठगी ?:आरोप है कि रायपुर के शख्स ने प्लांट के आस पास बसे गांवों के करीबन 40 युवकों को गार्ड की नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन दिया,इसके बाद प्रत्येक युवक से 4500 रुपए फॉर्म भराने और ड्रेस देने और अन्य प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर ले लिए.इसके बाद आरोपी शख्स ने बकायदा युवकों को 15 दिन की ट्रेनिंग भी दी. युवकों को ठगी का अहसास होने के बाद ठगी का शिकार हुए युवकों ने बस्तर एसपी शलभ सिन्हा से मिलकर शिकायत की है.

15 दिन कराया फ्री में काम : पीड़ित युवकों ने बताया कि नगरनार NMDC में नौकरी लगाने के नाम पर 40 युवकों से 4500-4500 रुपये लिया गया. इसके बाद रायपुर में 15 दिनों तक ट्रेनिंग के नाम पर काम कराने के बाद भी प्लांट में नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया गया. पिछले 2 महीनों से काम बंद है.15 दिन के काम का भुगतान भी नहीं दिया गया. जिसको लेकर बस्तर एसपी से शिकायत की गई. बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नगरनार के युवकों ने नौकरी के नाम पर ठगी करने की शिकायत की है.

'' शिकायत पर नगरनार थाना प्रभारी को मामला पंजीबद्ध कर आरोपी तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बस्तर के सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आजकल नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आ रहा है. यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है. और रुपये मांगता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें. क्योंकि ऐसे कहीं नौकरी नहीं लगती है. यह काम अवैध है.'' शलभ सिंहा, एसपी बस्तर

आपको बता दें कि प्रदेश में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं.हर जगह सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी की गई है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह से पैसे देकर किसी की नौकरी नहीं लगती है.यदि ऐसा कोई कहता तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

मेरी खूब पहचान है, तुरंत मिलेगी सरकारी नौकरी, फिर हुआ वही जिसका था डर

भिलाई में टेलीग्राम ग्रुप से सायबर ठगी, शेयर मार्केट से अमीर बनने का ख्वाब पड़ा महंगा

इंटरस्टेट सेक्सटॉर्शन गैंग पहुंचा सलाखों के पीछे, सावधान रहें ताकि आप ना हो अगले शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details