जगदलपुर : नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में प्रोडक्शन शुरू होते ही प्लांट से जुड़े अलग-अलग तरह के ठगी के मामले भी सामने आने लगे हैं. ताजा मामला नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का है. जिसमें रायपुर के एक शख्स ने NMDC स्टील प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है.
कैसे की ठगी ?:आरोप है कि रायपुर के शख्स ने प्लांट के आस पास बसे गांवों के करीबन 40 युवकों को गार्ड की नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन दिया,इसके बाद प्रत्येक युवक से 4500 रुपए फॉर्म भराने और ड्रेस देने और अन्य प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर ले लिए.इसके बाद आरोपी शख्स ने बकायदा युवकों को 15 दिन की ट्रेनिंग भी दी. युवकों को ठगी का अहसास होने के बाद ठगी का शिकार हुए युवकों ने बस्तर एसपी शलभ सिन्हा से मिलकर शिकायत की है.
15 दिन कराया फ्री में काम : पीड़ित युवकों ने बताया कि नगरनार NMDC में नौकरी लगाने के नाम पर 40 युवकों से 4500-4500 रुपये लिया गया. इसके बाद रायपुर में 15 दिनों तक ट्रेनिंग के नाम पर काम कराने के बाद भी प्लांट में नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया गया. पिछले 2 महीनों से काम बंद है.15 दिन के काम का भुगतान भी नहीं दिया गया. जिसको लेकर बस्तर एसपी से शिकायत की गई. बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नगरनार के युवकों ने नौकरी के नाम पर ठगी करने की शिकायत की है.
'' शिकायत पर नगरनार थाना प्रभारी को मामला पंजीबद्ध कर आरोपी तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बस्तर के सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आजकल नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आ रहा है. यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है. और रुपये मांगता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें. क्योंकि ऐसे कहीं नौकरी नहीं लगती है. यह काम अवैध है.'' शलभ सिंहा, एसपी बस्तर