कैमूर:बिहार में शराबबंदीकानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. शराब तस्कर शराब बेचने के लिए नए-नए तरीके इजाद करते रहते हैं. हालांकि कई बार उनकी चालाकी पकड़ी जाती है. इसी कड़ी में कैमूर उत्पाद विभाग की पुलिस ने ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो शरीर में दारू पाउच को चिपकाकर तस्करी करते थे.
छापेमारी में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:उत्पाद इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया कि रविवार को तेलंगाना नहर पुल के पास यूपी की तरफ से कैमूर के रास्ते आरा जा रहे एक टेंपो को पुलिस ने जांच के लिए रोका था. जांच के दौरान उसमें से 155.880 लीटर शराब बरामद की गई. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान आरा के वार्ड नंबर 29 निवाली मुन्ना पासवान के बेटे विकास पासवान और आरा के ही वार्ड 26 निवासी मोहम्मद पिंटू अली के पुत्र मोहम्मद समीर अली के रूप में हुई है.
शरीर में चिपकाकर बेचता था शराब:वहीं, एनएच 2 चेक पोस्ट के पास से पुलिस ने दो युवकों को 11 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. जिसमें से एक युवक ने अपने शरीर में टेप लगाकर शराब को चिपकाए हुए था. वह ऊपर से कपड़ा पहनकर टहल रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से भी शराब बरामद हुई. इसके साथ ही एक अन्य शख्स को बैग में रखी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
क्या बोले उत्पाद इंस्पेक्टर?: इस बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में अलग-अलग जगहों से 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.