हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस जिले में भरे जाएंगे आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद, ये है योग्यता

मंडी में चार आंगनावाड़ी केंद्रों में सहाकिओं के पद भरे जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी 16 दिसंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं.

कॉन्सेप्ट फोटो
मंडी में भरे जाएंगे आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद (कॉन्सेप्ट फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 7:06 PM IST

मंडी:सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास सेवाएं योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मंडी में विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने हैं.

बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर वंदना शर्मा ने बताया कि, रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन अपेक्षित हैं. यह पद आंगनवाड़ी केंद्र खछणी, नगवांई, झाखड़ तथा स्नेहड़ा में रिक्त हैं, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित 16 दिसम्बर, 2024 तक उनके कार्यालय में आवेदन के रूप में जमा करवा सकते हैं. साक्षात्कार आंगनवाड़ी केंद्र खछणी, नगवांई तथा झाखड़ के लिए 19 दिसम्बर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय बालीचौकी, जबकि आंगनवाड़ी केंद्र स्नेहड़ा के लिए 20 दिसम्बर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय नेरचौक के में होंगे. सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि को कार्यालय में व्यक्तिगत रूप में सभी वांछित दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा. आंगनवाड़ी सहायिका को 5,500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा.'

आवेदन के लिए ये है योग्यता

बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर वंदना शर्मा ने बताया कि, 'जिस आंगनवाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनवाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है. साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है. आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित है. इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-225540 में सम्पर्क किया जा सकता है.'

ये भी पढ़ें:हिमाचल बिजली बोर्ड में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, भरे जाएंगे टी मेट के 1030 पद

ये भी पढ़ें: देवभूमि ही नहीं, दूध भूमि भी है हिमाचल, देश में 423 मिली के मुकाबले यहां हर व्यक्ति के हिस्से में 650 मिली मिल्क, प्रोडक्शन में भी उछाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details