उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा में व्यापारी के घर में घुसे चार लोग; खुद को बताया ईडी का अधिकारी, शोर मचाने पर हो गए फरार - Mathura News

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 4:13 PM IST

मथुरा में गोविंद नगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में शुक्रवार को खुद को ईडी (Mathura News) का अधिकारी बताकर व्यापारी के घर में चार लोग घुस गए. संदेह होने पर व्यापारी ने जब शोर मचाया तो वह मौके से फरार हो गए.

मथुरा में व्यापारी के घर में घुसे चार लोग
मथुरा में व्यापारी के घर में घुसे चार लोग (Photo credit: CCTV FOOTAGE)

मथुरा में व्यापारी के घर में घुसे चार लोग (Video credit: CCTV FOOTAGE)

मथुरा :जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में शुक्रवार को व्यापारी के घर में दिनदहाड़े चार लोग घुस गए. इसमें एक महिला, एक पुलिसकर्मी सहित चार लोग शामिल थे. व्यापारी का आरोप है कि चारों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताया और धमकाने लगे. संदेह होने पर व्यापारी ने जब शोर मचाया, तो लोगों के इकट्ठा होने पर मौके से भाग निकले. पुलिस इलाके की घेराबंदी करके छानबीन कर रही है, वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित राधा ऑर्चिड कॉलोनी में सर्राफा व्यापारी अश्वनी अग्रवाल का घर है. उनके घर पर सुबह एक महिला, एक पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग अपने आप को प्रवर्तन अधिकारी बताकर घर की तलाशी लेना चाह रहे थे. साथ में एक फर्जी सर्च वारंट भी था. अश्वनी कुमार ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि किसी पुलिस अधिकारी को साथ में नहीं लेकर आए. उन्होंने कहा गोपनीय मामला है. हम ही घर की तलाशी लेंगे. व्यापारी को परिवर्तन अधिकारी पर कुछ संदेह हुआ तो कॉलोनी में शोर मचा दिया. लोगों के इकट्ठा होते हुए देख फर्जी अधिकारी पहले तो रौब झाड़ने लगे बाद में मौका पाते ही मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फर्जी अधिकारियों की तलाश कर रही है.

व्यापारी अश्वनी कुमार ने बताया कि सुबह मेरी पत्नी ने कहा कि कुछ लोग घर पर आए हैं और अपने आप को ईडी के अधिकारी बताकर घर में तलाशी लेने की बात कर रहे हैं. उन्होंने मुझे एक सर्च वारंट भी दिखाया. जब मैंने उसको पढ़ा था तो उन्होंने कॉपी छीन ली. तब मुझे कुछ संदेह हुआ, तभी मैंने कॉलोनी में शोर मचा दिया. लोगों को आता देख सभी फर्जी अधिकारी भाग गए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार सुबह राधा ऑर्चिड कॉलोनी में व्यावसायी के घर पर कुछ लोग अपने आप को ईडी का अधिकारी बता रहे थे. उनके साथ में एक महिला भी थी. वर्दी में एक पुलिसकर्मी भी था. उन्होंने कहा कि आपके घर की तलाशी लेनी है. फर्जी सर्च वारंट भी दिखाया. व्यापारी अलर्ट था, उसको कुछ संदेह हुआ तो उसने कॉलोनी में शोर मचा दिया. फर्जी अधिकारी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.


यह भी पढ़ें : ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: महिला आयोग के दफ्तर पर ताला जड़ेगी बीजेपी, TMC भी करेगी विरोध-प्रदर्शन - Trainee Doctor Rape Murder Case

यह भी पढ़ें : हरदोई में पुलिस जीप पलटने से महिला कांस्टेबल की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल - woman constable died in Accident

Last Updated : Aug 30, 2024, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details