रोहतास: बिहार के रोहतास में धुआं गांव के पास नहर में चार बच्चिया डूब गईं. जिससे इलाके में कोहराम मच गया. दअरसल डूबने वाली बच्चियां 7वीं और 8वीं की छात्रा हैं. घटना मुफस्सिल इलाके की है. हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्ना सिंह की दो बेटी, पूर्णमासी सिंह की बेटी और धनजीत सिंह की बिटिया मध्य विद्यालय मोहदीगंज से लौट रहीं तो थो नहर के पानी में हाथ पांव धोने लगीं. इसी दौरान पांव फिसलने से एक एक कर चारों नहर में गिर गईं.
रोहतास में 4 लड़कियां डूबीं: नहर की धारा तेज होने के कारण चारों गहरे पानी में डूबने लगीं. पास में ही बुजुर्ग चरवाहे ने ये मंजर देखा तो शोर मचाना शुरू किया. इधर लड़कियां पानी में गोते लगा रहीं थी. काफी देर बाद उनका शरीर दिखाई दे रहा था. कुछ देर बाद वो भी दिखना बंद हो गया. आसपास के लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. प्रशासन ने नहर के पानी को रोक दिया और रेस्क्यू शुरू किया लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी बॉडी बरामद नहीं हुईं.