आजमगढ़:आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील में कुशल गांव के पोखरी में नहाते गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाले बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच बताई जा रही है. खबर मिलते ही परिजनों ने सभी बच्चों को बाहर निकाला और आनन फानन में जौनपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चारों मासूमों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. एक साथ चार मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. जिला अस्पताल में रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
बताया जा रहा है कि यश (8), अंश (8), समर (9) और राजकुमार (5) बुधवार को गेहूं की बाली बीनने के लिए गांव के उत्तर सीवान में गए थे. गर्मी ज्यादा होने पर चारों बच्चे कपड़े उतार कर पास स्थित पोखरी में नहाने लगे. इसी दौरान चारों बच्चे पोखरी में डूब गए. पास में ही मवेशी चरा रहे लोगों ने पोखरी किनारे बच्चों के कपड़े देखे लेकिन बच्चे कहीं नजर नहीं आए. सूचना गांव में पहुची तो हड़कंप मच गया. डूबने की आशंका के चलते कुछ लोग पोखरी में बच्चों को खोजने के लिए उतार गए. कुछ ही देर में चारों बच्चे पोखरी में डूबे मिले.