जयपुर.राजधानी जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने हत्या की सुपारी लेकर महिला को कार से टक्कर मारने की वारदात का पर्दाफाश किया है. आरोपियों ने एक्सीडेंट का रूप देने के लिए कार से टक्कर मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने सुपारी देने और लेने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सुपारी देने वाले आरोपी मन्नालाल चौधरी, सुपारी लेने वाले मुख्य सरगना महेश जांगिड़ उर्फ बॉक्सर, राहुल चौधरी और अंशुमान मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि एक लाख रुपए में सुपारी देकर कार से टक्कर मारकर हत्या करने का षड्यंत्र रचा था. गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक 31 मार्च, 2024 को सुबह मानसरोवर के कावेरी पथ पर एक महिला को टक्कर मारने के संबंध में महिला के बेटे हर्षवर्धन सिंह ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी माता घर के बाहर गाड़ी में सामान रख रही थी. इसी दौरान एक अन्य कार ने जानबूझकर गाड़ी से महिला को टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.
इसे भी पढ़ें -बेटी से मिलने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत, युवक और दो बच्चे घायल - Old Woman Died In Accident
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक कार काफी समय से महिला के घर के आसपास खड़ी थी. महिला घर से बाहर आई तो कार स्टार्ट करके तेज गति से महिला को टक्कर मार दी. कार मालिक श्रवण मीणा से पूछताछ की गई तो सामने आया कि उसका कार रेंटल है. 31 मार्च को कार को अंशुमान मीणा किराए पर लेकर गया था.
पुलिस ने कार को किराए पर लेने वाले युवक समेत अन्य संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. आरोपी मन्नालाल चौधरी और परिवादी के बीच आपस में विवाद चल रहा था. मन्नालाल चौधरी पहले परिवादी के पिता की गाड़ी चलाता था. उनके घर पर ही ज्यादातर रहता था. आरोपी मन्नालाल ने परिवादी की माता के गहने चोरी कर लिए थे, जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ था. फिर बाद में राजीनामा कर लिया गया था. वर्तमान में परिवादी और आरोपी के बीच लेनदेन और भूखंड संबंधी विवाद चल रहा था. आरोपी मन्नालाल इसी कारण रंजिश रखता था. आरोपी मन्नालाल चौधरी ने महिला को जान से करने और घटना को एक्सीडेंट का रूप देने का षड्यंत्र रचा. महेश जांगिड़ उर्फ बॉक्सर से बात करके घटना को अंजाम देने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी देना तय किया गया.
इसे भी पढ़ें -अलवर में टेंपो और वैन में टक्कर, हादसे में 2 की मौत, 10 घायल - Accident In Alwar
आरोपी महेश जांगिड़ उर्फ बॉक्सर ने अपने साथी राहुल चौधरी जितेंद्र उर्फ गुड्डू, अजय, अंशुमान के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई. इसके बाद आरोपियों ने रेकी करके समय और टारगेट फिक्स किया. योजना के अनुसार राहुल चौधरी और जितेंद्र को रेकी करने की जिम्मेदारी दी गई. अजय और अंशुमान को कार से टक्कर मारकर महिला की हत्या करने की जिम्मेदारी दी गई. 31 मार्च को योजना के अनुसार कार किराए पर लेकर महिला को टक्कर मारी. आरोपियों ने महिला के मकान से बाहर आने पर टक्कर मारकर मारी, जिसमें महल घायल हो गई.