बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हमारा काम तो लड़ाना है, चुनाव लड़ना नहीं', RCP सिंह ने बताया 'मिशन 2025' के लिए क्या है पॉलिटिकल प्लान? - RCP Singh

RCP Singh Will Not Contest Election: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि वह बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनका काम चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि लड़वाना है. भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि एनडीए को फिर से जिताने के लिए उन्होंने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.

RCP Singh
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 1:17 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (ETV Bharat)

नालंदा:कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद खास रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जब से बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो गए हैं. हालांकि बीच-बीच में कभी-कभार वह किसी निजी समारोह में जरूर दिख जाते हैं लेकिन पार्टी के कार्यक्रम से दूर ही रहते हैं. अब लंबे अरसे के बाद अपने गृह क्षेत्र नालंदा में नजर आए. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि उनकी भविष्य की योजना क्या है?

पूर्व एमएलए के श्राद्धकर्म में हुए शामिल:आरसीपी सिंह जेडीयू के पूर्व विधायक स्व. राजीव रंजन के श्राद्धकर्म में शिरकत करने के लिए नालंदा के एकंगरसराय आए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व होने के कारण वह पिछले कई महीनों से दिल्ली में थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अपने इलाके को त्याग दिया है. उन्होंने कहा कि अब मैं फिर से बिहार घर आ गया हूं और अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए अब तक 24 जिलों में घूम चुका हूं.

क्या विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे आप?:आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरा दायित्व सिर्फ एनडीए को सत्ता में लाना है और इसको लेकर में पूरी तरह से लग चुके हैं, ताकि एनडीए को विधानसभा चुनाव में सफलता मिले. वहीं, विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़वाता हूं, खुद चुनाव नहीं लड़ता हूं. उन्होंने कहा कि हमेशा वह राज्यसभा के मेंबर रहे थे, इसलिए चुनावी राजनीति में उनकी कोई विशेष रूचि नहीं है.

"मेरा दायित्व है फिर से एनडीए को सत्ता दिलाना. उस काम में हम लग गए हैं. आपलोग तो जानते हैं कि जब मैं लग जाता हूं तो पूरे मनोयोग और ताकत से लग जाता हूं. जहां तक मेरे चुनाव लड़ने की बात है तो मेरा काम तो लड़ाना है ना, मैं तो चुनाव लड़ता नहीं हूं. मैं तो राज्यसभा में रहा हूं ना."- आरसीपी सिंह, बीजेपी नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री

आरसीपी सिंह को लेकर अटकलें:अपने गांव मुस्तफापुर आने के बाद वह विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही वे बीजेपी से अलग होकर नई पार्टी बनाएंगे. हालांकि ऐसी भी चर्चा है कि एक बार फिर से वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क साधने के प्रयास में जुटे हैं. इसलिए वे उनके करीबियों से मिलकर उन तक बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

सीएम भी आए थे कार्यक्रम में: दिवंगत पूर्व जेडीयू विधायक राजीव रंजन के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री श्रवण कुमार के अलावा स्थानीय विधायक और सैकड़ों की संख्या में समर्थक पहुंचे थे. माना जा रहा है कि आरसीपी की कोशिश सीएम से मिलने की है. हालांकि अभी तक उनको इस काम में सफलता नहीं मिली है. लोकसभा चुनाव में उपेक्षा से वह भारतीय जनता पार्टी से नाराज हैं. ऐसे में अपने भविष्य को लेकर नए सिरे से रणनीति पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

JDU से BJP और अब खुद की पार्टी! अपनी 'गुप्त योजना' से विधानसभा चुनाव में किसका 'खेल' बिगाड़ेंगे RCP सिंह? - RCP Singh

दो दशक की सियासत, JDU के रणनीतिकार और केंद्र में मंत्री, चुनावी महाभारत से अदृश्य क्यों हैं नीतीश के पुराने 'सारथी'? - RCP Singh

मोतिहारी में बोले RCP: बिहार में फिर बनेगी NDA की सरकार, नीतीश कुमार होंगे CM पर चुप्पी - NDA government in Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details