जयपुर.एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने जेसीटीएसएल के विद्याधर नगर डिपो में आठ साल पहले भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में तत्कालीन टाइमकीपर लल्लू लाल को चार साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने सत्तर वर्षीय इस अभियुक्त पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. एसीबी की ओर से सहायक निदेशक अभियोजन मंजुला जैन ने बताया कि तत्कालीन परिचालक महेश कुमार ने 21 अक्टूबर, 2016 को एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें कहा गया कि विद्याधर नगर डिपो में रोडवेज से रिटायर संविदाकर्मी टाइमकीपर लल्लू लाल ड्यूटी निर्धारित करने के लिए प्रतिमाह 500 रुपए जबरन डरा-धमकाकर लेता हैं.
यदि उसे रिश्वत न दे तो वो छुट्टी को भी गैर हाजिरी में बदल देता है. इसके अलावा गैर हाजिरी को ड्यूटी रेस्ट में बदलने के लिए भी रिश्वत मांगता है. वहीं, छुट्टी देने सहित अन्य कामों के भी पैसे लेता है. जब उसे रिश्वत नहीं दी जाती तो वो मुख्य प्रबंधक से नोटिस दिलाता है. हालांकि, मुख्य प्रबंधक सीधा रिश्वत नहीं मांगता है, लेकिन लल्लू लाल की उगाही कर राशि मुख्य प्रबंधक को देता हैं.