पीलीभीत:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव सतनाम सिंह सत्ता के खिलाफ उप निरीक्षक की तहरीर पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए शस्त्र लाइसेंस हासिल करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
जरौला थाने में मुकदमा दर्ज करने वाले मोहम्मद आरिफ ने बताया कि शहर की एकता नगर कॉलोनी के रहने वाले सतनाम सिंह उर्फ सत्ता के पास एक बंदूक और एक 32 बोर की रिवाल्वर मौजूद है. सतनाम सिंह के खिलाफ सदर कोतवाली थाना सुनगढ़ी कोतवाली बीसलपुर, थाना बरखेड़ा थाना गजरौला में धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक मामलों के 10 अभियोग पंजीकृत हैं.
आरोप है कि सतनाम सिंह ने यह दोनों लाइसेंस अपना पता पूर्व में शाहजहांपुर और वर्तमान में पीलीभीत जिले के अंतर्गत आने वाले प्रसादपुर गांव का दिखा कर हासिल किए थे. पुलिस ने बताया कि वर्ष 2018 में समाजवादी पार्टी के नेता सतनाम सिंह ने यह दोनों शस्त्र लाइसेंस एकता नगर कॉलोनी का पता दिखाते हुए पीलीभीत स्थानांतरित कर लिए.