बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति ने आचार्य किशोर कुणाल के परिजनों से की मुलाकात, बोले- 'स्मृति में बने स्मारक भवन' - RAM NATH KOVIND IN PATNA

पद्मश्री से सम्मानित आचार्य किशोर कुणाल के घर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई यादों को साझा किया. पढ़ें पूरी खबर

Ram Nath Kovind In Patna
किशोर कुणाल के घर पहुंचे रामनाथ कोविंद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2025, 10:32 PM IST

पटना :देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार शाम दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के परिजनों से मुलाकात की. रामनाथ कोविंद शनिवार को पटना पहुंचे और किशोर कुणाल के गोशाला रोड स्थित निवास स्थान पर जाकर परिजनों से मुलाकात की. सबसे पहले उन्होंने स्व. किशोर कुणाल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल, पुत्र सायण कुणाल, पुत्रवधु शाम्भवी और अन्य परिजनों से मुलाकात की.

'किशोर कुणाल की स्मृति में बने स्मारक भवन' : इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में एक स्मारक भवन बनना चाहिए. धर्म को परोपकार से जोड़कर मानव सेवा के बड़े कार्य करने वाले आचार्य किशोर कुणाल की स्मृतियों को उस स्मारक भवन में रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उस प्रस्तावित स्मारक भवन में नियमित रूप से सत्संग, आध्यात्मिक संगोष्ठी आदि का आयोजन होना चाहिए.

''आचार्य किशोर कुणाल ने जिस तरीके से महावीर मन्दिर के जरिए मानव सेवा और परोपकार के अनेक कार्य किए, वे अनुकरणीय हैं. आचार्य किशोर कुणाल के साथ मेरे अच्छे संबंध थे. मेरा उनके साथ अनुभव बहुत अच्छा रहा है.''- रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

'अपने पिता के कार्यों को आगे बढ़ाएं' : इस मौके पर रामनाथ कोविंद ने दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल को स्वावलंबी महिला बताते हुए उनका ढाढ़स बंधाया. पूर्व राष्ट्रपति ने आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायण कुणाल को अपने पिता के महान कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया. पुत्रवधु व सांसद शाम्भवी का भी हाल-चाल जाना.

सायन कुणाल ने भेंट की 'दमन तक्षकों' का पुस्तक :इस अवसर पर सायण कुणाल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को आचार्य किशोर कुणाल की पुस्तक 'दमन तक्षकों का' भेंट किया. रामनाथ कोविन्द लगभग एक घंटे तक आचार्य किशोर कुणाल के निवास स्थान पर रूके. इस दौरान दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के करीबी परिजन भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :-

'पद्मश्री पुरस्कार से आचार्य किशोर कुणाल का परिवार खुश', अब जगी पद्म भूषण और भारत रत्न की उम्मीद

आचार्य किशोर कुणाल की MP बहू का सोशल मीडिया में पोस्ट- 'एक युग का अंत हो गया..पापा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details