चंपावत: उत्तराखंड में चंद दिनों बाद निकाय चुनाव होने हैं, ऐसे में जोर शोर से प्रचार प्रसार जारी है. इसी कड़ी में 28 जनवरी को सीएम पुष्कर धामी अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर नगर पालिका में रोड शो और जनसभा में शिरकत करने जा रहे हैं, लेकिन सीएम धामी के आगमन से एक रोज पहले चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने टनकपुर में पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा के समर्थन में शारदा घाट इलाके में दो बड़ी नुक्कड़ सभाएं आयोजित की. जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
पूर्व कांग्रेसी विधायक हेमेश खर्कवाल ने जहां नगर में युवाओं के नशे की झाल में फंसने की बात कही तो वहीं स्थानीय विकास कार्यों और जनसेवाओं की अनदेखी पर राज्य सरकार को घेरा. इस मौके पर उन्होंने सत्ता के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ टनकपुर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी समेत पूरे जिले की निकाय सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया. वहीं, नुक्कड़ सभाओं में काफी संख्या में वार्ड वासियों ने शिरकत की. अपने संबोधन के दौरान पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने बीजेपी पर तीखे वार किए.