झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के पुत्र ने किया जान देने का प्रयास, एरियर के लिए दो साल से यूनिवर्सिटी का चक्कर काट रहे थे कॉलेज कर्मचारी अमर - Attempted suicide

Former ministers son attempted suicide. दुमका में पूर्व मंत्री के पुत्र ने आत्महत्या का प्रयास किया. संथाल परगना कॉलेज में कार्यरत पूर्व मंत्री के पुत्र ने एरियर की मांग को लेकर एसकेएम यूनिवर्सिटी परिसर जान देने का प्रयास किया. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.

Former ministers son attempted suicide in Dumka
युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 10, 2024, 10:58 PM IST

दुमकाः दो साल से एरियर के लिए चक्कर काट रहे दुमका के संथाल परगना महाविद्यालय के 40 वर्षीय कर्मचारी अमर आर्चर टुडू ने सोमवार को आत्महत्या का प्रयास किया. उन्होंने सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय परिसर में अपनी जान देने का प्रयास किया. इसके तत्काल उनके सहकर्मियों और साथियों ने गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. अमर टुडू संयुक्त बिहार में भागवत झा मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री रह चुकीं स्वर्गीय स्टेनशीला हेंब्रम के पुत्र हैं. उनकी पत्नी ने इसके लिए कॉलेज और विवि प्रशासन को दोषी ठहराया है.

अमर आर्चर टुडू की पत्नी ने दी जानकारी

दुमका के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत अमर आर्चर टुडू की पत्नी अनीता मुर्मू ने बताया कि उनके पति ने अक्टूबर 2012 में संथाल परगना महाविद्यालय में नन टीचिंग स्टाफ के रूप में योगदान किया. इसके बाद से उन्हें एरियर नहीं दिया जा रहा था, वर्ष 2015 में इसके लिए हाईकोर्ट में केस किया. जून 2022 को अदालत ने एरियर भुगतान करने का आदेश दिया गया. इसके बाद से पति लगातार एरियर के लिए महाविद्यालय से विश्वविद्यालय के चक्कर लगाते रहे, उन्होंने आश्वासन देकर लौटा दिया जाता था, जानबूझकर परेशान करने की वजह से वे तनाव में आ गए.

अनिता मुर्मू ने बताया कि विवि प्रशासन ने कई बार संथाल परगना (एसपी) कॉलेज से उनकी फाइल समेत अन्य दस्तावेज मांगे लेकिन एक वहां के कर्मचारी ने आज तक कागज नहीं बढ़ाया. जब भी विश्वविद्यालय से मांग की जाती तो महाविद्यालय के कर्मचारी भड़कने लगे, परेशान होकर पति ने जान देने का प्रयास किया. पत्नी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन भी पति के साथ सौतेला व्यवहार करता है. उनके साथ योगदान करने वालों को एरियर शुरू से ही मिल रहा है लेकिन पति को आज तक वंचित रखा गया है. इधर अमर टुडू द्वारा आत्महत्या की कोशिश की जानकारी मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य खिरोधर प्रसाद यादव और साथ काम करने वाले कर्मी अस्पताल पहुंचे.

क्या कहते हैं एसपी कॉलेज के प्रिंसिपल

इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने संथाल परगना महाविद्यालय के प्राचार्य खिरोधर प्रसाद यादव से बात की. इस पर उन्होंने कहा कि कुछ कागजी कार्रवाई में यह मामला लटका हुआ है. इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन बेहतर जानकारी दे सकता है.

इसे भी पढ़ें- रांची में बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या का प्रयास, युवकों ने बचाई जान

इसे भी पढ़ें- रांची में नर्सिंग कॉलेज के छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास, गुस्साए स्टूडेंट्स ने प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें- हादसा या सुसाइड की कोशिश! चलती ट्रेन से गिरकर मां और बेटी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details