झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा का देवघर में निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक - KRISHNANAND JHA

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्णानंद झा का निधन हो गया है. उनके निधन पर सीएम हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने शोक प्रकट किया.

Krishnanand Jha Passed Away
पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा (फाइल फोटो) (फाइल फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2024, 5:56 PM IST

देवघर:बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बिहार-झारखंड के कद्दावर कांग्रेस नेता कृष्णानंद झा का रविवार को निधन हो गया. यह खबर मिलते ही कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं कृष्णानंद झा के निधन के बाद देवघर स्थित उनके आवास पर मंत्री, विधायक सहित कई गणमान्य लोगों ने पहुंचकर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम हेमंत सोरेन ने भी जताया शोक

वहीं पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा के निधन की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शोक प्रकट किया है. सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कृष्णानंद झा जी बहुत ही सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे.

इन लोगों ने जताई संवेदना

वहीं, कृष्णानंद झा के निधन के बाद उनका अंतिम दर्शन करने के लिए राज्य के मंत्री संजय यादव, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, कांग्रेस नेता मणि शंकर,राजद विधायक सुरेश पासवान, कांग्रेस नेता संजय मुन्नम, जिला अध्यक्ष उदय शंकर, दिनेशानंद झा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा के निधन पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री और विधायक. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कृष्णानंद झा का राजनीतिक सफर

बता दें कि कृष्णानंद झा देवघर जिला के मधुपुर विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक रह चुके थे. साथ ही बिहार सरकार में मंत्री भी बने थे. कृष्णानंद झा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विनोदानंद झा के पुत्र थे और उनकी राजनीतिक पकड़ की वजह से सभी राजनीतिक दलों के नेता उनका सम्मान करते थे.

बता दें कि कृष्णानंद झा ने हिंदी के उत्थान के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए थे. उन्होंने देवघर में हिंदी विद्यापीठ की स्थापनी की थी और अंतिम सांस तक उसे आगे बढ़ाते रहे. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है. रविवार शाम को उनका अंतिम संस्कार शिवगंगा के पास श्मसान में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

मदन मोहन शर्मा के निधन से झारखंड कांग्रेस में शोक की लहर, पार्टी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित - CONGRESS LEADER PASSED AWAY

झारखंड के पूर्व मंत्री सधनू भगत का निधन, परिवार में शोक की लहर - FORMER MINISTER SADHNU PASSED AWAY

फूट-फूटकर रोया उलिहातू, बिरसा मुंडा के वंशज के निधन पर उमड़ा आंसूओं का सैलाब! - BIRSA MUNDA DESCENDANT DEATH

ABOUT THE AUTHOR

...view details