लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ 9 सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं. ऐसे में जिला लाहौल स्पीति से भाजपा के द्वारा कांग्रेस से निलंबित किए गए विधायक रवि ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की गई है तो वहीं, पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा भाजपा के इस फैसले से अब नाराज चल रहे हैं. मंगलवार को लाहौल घाटी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने एक बैठक भी की तो वहीं, इस बैठक में उन्होंने ऐलान किया कि चाहे जो भी हो जाए वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. चाहे उन्हें यह चुनाव आजाद प्रत्याशी के रूप में लड़ना पड़े या फिर किसी अन्य पार्टी के टिकट पर.
'कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चल रही चर्चा, आजाद भी लड़ सकते हैं'
अब पूरी घाटी में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि डॉ. रामलाल मारकंडा भाजपा को छोड़ कांग्रेस के टिकट से भी चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी निलंबित विधायक रवि ठाकुर के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया है और भाजपा हाईकमान से भी आग्रह किया है कि वह अपने इस फैसले पर जरूर विचार करें, वरना लाहौल स्पीति से भाजपा को लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.