हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रवि ठाकुर को बीजेपी का टिकट मिलने पर बागी हुए रामलाल मारकंडा, चुनाव लड़ने का ऐलान - lahaul spiti news - LAHAUL SPITI NEWS

RAMLAL MARKANDA NEWS: पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि वे वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. चाहे उन्हें यह चुनाव आजाद प्रत्याशी के रूप में लड़ना पड़े या फिर किसी अन्य पार्टी के टिकट पर. पढ़ें पूरी खबर...

LAHAUL SPITI NEWS
पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 5:31 PM IST

पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ 9 सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं. ऐसे में जिला लाहौल स्पीति से भाजपा के द्वारा कांग्रेस से निलंबित किए गए विधायक रवि ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की गई है तो वहीं, पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा भाजपा के इस फैसले से अब नाराज चल रहे हैं. मंगलवार को लाहौल घाटी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने एक बैठक भी की तो वहीं, इस बैठक में उन्होंने ऐलान किया कि चाहे जो भी हो जाए वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. चाहे उन्हें यह चुनाव आजाद प्रत्याशी के रूप में लड़ना पड़े या फिर किसी अन्य पार्टी के टिकट पर.

'कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चल रही चर्चा, आजाद भी लड़ सकते हैं'

अब पूरी घाटी में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि डॉ. रामलाल मारकंडा भाजपा को छोड़ कांग्रेस के टिकट से भी चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी निलंबित विधायक रवि ठाकुर के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया है और भाजपा हाईकमान से भी आग्रह किया है कि वह अपने इस फैसले पर जरूर विचार करें, वरना लाहौल स्पीति से भाजपा को लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

'भाजपा को लाहौल स्पीति में खून पसीने से सींचा'

लाहौल में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉक्टर रामलाल मारकंडा ने कहा कि उन्होंने भाजपा को लाहौल स्पीति में अपने खून पसीने से सींचा है और यहां पर भाजपा की नीतियों का घर-घर तक प्रचार किया है, लेकिन इस समय जो राजनीतिक हालात बने हुए हैं उसे वह भी काफी स्तब्ध हैं. अब घाटी की जनता व विकास कार्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आजाद या फिर अन्य किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि डॉक्टर रामलाल मारकंडा आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ते हैं या फिर वह किसी अन्य पार्टी में शामिल होते हैं.

डॉ. रामलाल मारकंडा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके साथ घाटी की जनता का साथ है और घाटी का विकास ही उनकी मुख्य प्राथमिकता है. ऐसे में जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की जा रही है और हर हाल में विधानसभा का उप चुनाव लड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कांग्रेस के बागियों को दिया टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details