रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा 5 दिनों तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे. 29 अप्रैल तक प्रवर्तन निदेशालय पूर्व IAS अनिल टुटेजा से पूछताछ कर सकेगी. 29 अप्रैल को पीएमएलए कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा.
पूरे मामले की नए सिरे से जांच:दरअसल, छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस में 8 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ECIR को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था, जिसके बाद अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा सहित 6 आरोपियों को राहत मिली थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस केस में ईडी ने नई ECIR दर्ज की है. इस पूरे मामले की नए सिरे से प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रही है. वहीं, बुधवार को शराब घोटाला मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को भी हिरासत में लिया है.