पलामू:बालिका गृह यौन शोषण कांड के मामले में पलामू पुलिस ने बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य को गिरफ्तार किया है. मेदिनीनगर टाउन महिला थाना की पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के पूर्व सदस्य धीरेंद्र किशोर को उनके घर से गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से धीरेंद्र किशोर फरार थे, जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. बालिका गृह कांड में धीरेंद्र किशोर पर लड़कियों का फोटो मांगने के साथ-साथ यौन शोषण की घटना को भी दबाने का आरोप है.
लड़कियों का फोटो मांगने का आरोप
मेदिनीनगर टाउन महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने बताया कि बालिका गृह कांड में सीडब्ल्यूसी के पूर्व सदस्य धीरेंद्र किशोर को गिरफ्तार किया गया है. धीरेंद्र किशोर पर लड़कियों का फोटो मांगने का भी आरोप है. पूरी घटना उनकी जानकारी में हुई थी. पुलिस पूरे मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद कई बातों का भी खुलासा होगा.
क्या है पूरा मामला