सवाई माधोपुर: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को अचानक सवाई माधोपुर का दौरा किया. वसुंधरा राजे के सवाई माधोपुर पहुंचने की सूचना के बाद होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी उनका सम्मान करने पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड स्थित होटल में पहुंचीं, जहां उन्होंने जोधपुर के प्रसिद्ध कथावाचक मुरलीधर महाराज का आशीर्वाद लिया और उनसे मंत्रणा की.
पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया झालावाड़ से धौलपुर जा रही थीं. तभी सवाई माधोपुर में चार दिवस से राम कथा कर रहे मुरलीधर महाराज की जानकारी मिलने पर उनसे आशीर्वाद लेने के लिए राजे कुछ समय सवाई माधोपुर में ठहरीं. इस दौरान जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपाई रणथंभौर रोड स्थित होटल में पहुंच गए और राजे से भेंट की.