छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'कोई तकलीफ हुई है तो मुझे माफ करें', मंत्री पद छोड़ने के बाद भावुक हुए बृजमोहन ने कही ये बड़ी बात - BJP leader Brijmohan Agrawal - BJP LEADER BRIJMOHAN AGRAWAL

रायपुर से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकी के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मंत्री पद छोड़ने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने जनता का लगातार 8 बार विधायक बनाने और लोकसभा चुनाव 2024 में सांसद बनाने के लिए आभार जताया. उन्होंने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया. भावुक बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि ''किसी को कष्ट हुआ हो तो माफ करें''.

BRIJMOHAN AGRAWAL RESIGNS
बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 20, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Jun 20, 2024, 11:11 AM IST

रायपुर: विधायकी के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद भी छोड़ दिया है. ​​​​​मंत्री पद छोड़ने के बाद ​​इमोशनल होकर रायपुर सांसद ने कहा कि ''किसी को कष्ट हुआ हो तो माफ करें''. उन्होंने बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय को अपना इस्तीफा सौंपा.

मंत्री पद छोड़ने के बाद भावुक हुए बृजमोहन अग्रवाल: रायपुर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ''भावुक मन से पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्यता और फिर मंत्री पद त्यागा है. मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों, चीफ सेकेट्री समेत सभी अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव जीतने पर मेरा सम्मान किया है. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.''

इस्तीफा देने के बाद भावुक हुए बृजमोहन (ETV Bharat)

''34-35 साल की विधायकी और 18-19 साल मंत्री के कार्यकाल में मेरे से किसी को कोई तकलीफ या कष्ट हुआ है तो मुझे क्षमा करें.'' बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा सांसद

अब संसद में बनेंगे छत्तीसगढ़ की आवाज: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ''जनता का, साथियों का, कार्यकर्ताओं का अपनापन, लगाव, स्नेह और प्यार लगातार मिला है और अब आगे भी संसद में काम करने के दौरान मिलेगा. इसी ताकत के दम पर मैं पहले छत्तीसगढ़ में जनता की आवाज बना और अब संसद में बनूंगा.''

बृजमोहन ने जताया जनता का आभार: बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से विधायक का चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता का मेरे ऊपर एहसान है. किसी एक शख्स को 8 बार लगातार जीत दिलाई, विधायक पद से भी इतिहास बनाकर विदाई की. लोकसभा में भी भेजा तो इतिहास बनाया. मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा, कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम विष्णुदेव साय को सौंपा त्यागपत्र - Brijmohan Agrawal resign
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, 33 हजार पदों पर शुरू होगी प्रक्रिया, स्कूलों को बनाया जाएगा स्मार्ट - smart schools in CG
बीजेपी वालों ने बृजमोहन अग्रवाल के कद को किया छोटा: दीपक बैज - target on sai government
Last Updated : Jun 20, 2024, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details