Langurs Freed in Agra: ताजनगरी में वन विभाग की टीम ने शिकायत पर सदर क्षेत्र स्थित कंपनी गार्डन से नौ लंगूर मुक्त कराए हैं. इनमें छह मादा और दो नर के साथ ही एक बच्चा शामिल था. वन विभाग की टीम ने वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम के साथ बंदर भागने के लिए कैद करके रखे गए लंगूरों को मुक्त कराकर जंगल में में छोड़ा दिया.
बता दें कि, वन विभाग को शिकायत मिली थी कि सदर क्षेत्र में एक आवासीय कॉलोनी में नौ लंगूरों को बांधकर रखा जा रहा है. ये लंगूर बंदर भगाने के लिए रखे जा रहे हैं. इस पर वन विभाग ने कार्रवाई की. पहले मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. डीएफओ आगरा आदर्श कुमार ने बताया कि कॉलोनी से जो आठ लंगूर मुक्त कराए हैं. वे भारतीय ग्रे लंगूर हैं. इन्हें वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम ने अलग-अलग पिंजरों में बंद किया. इनको सुरक्षित रूप से जंगल में स्थानांतरित कर दिया. अदालत से अनुमति से प्राकृतिक आवास में लंगूरों को छोड़ दिया गया.