देहरादून:उत्तराखंड में लगातार खाने-पीने को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सड़क पर उतरने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में आज खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बड़े पैमाने पर होटल और ढाबों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान टीम ने खाद्य पदार्थों पर संदेह होने पर सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेजा.
10 खाद्य वस्तुओं के लिए गए सैंपल:बता दें कि गढ़वाल मंडल खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के उपायुक्त आरएस रावत ने खाद्य कारोबारियों को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए थे. साथ ही खाद्य कारोबारियों को उनके प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने अनिवार्य रूप से पहनने के भी निर्देश दिए थे. आज छापेमारी के दौरान गुलाब जामुन, रसगुल्ला, काजू की बर्फी, मलाई की बर्फी, बालूशाही, बेसन के लड्डू, बूंदी और कलाकंद समेत 10 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए.