छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई सिविक सेंटर में फूड डिपार्टमेंट का छापा, बारिश में बाहर का खा रहे हैं चटपटा तो हो जाएं सावधान - Food Department Raids Bhilai - FOOD DEPARTMENT RAIDS BHILAI

Food Department Raids Bhilai भिलाई के सिविक सेंटर स्थित चौपाटी में गुरुवार को फूड डिपारर्मेंट की टीम अचानक पहुंच गई. वहां कई फूड स्टॉल पर खाने पीने का सामान, साफ सफाई, खाना बनाने में यूज किया जाने वाला तेल और काम करने वाले लोगों की मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई. फूड डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई के बाद पूरे सिविक सेंटर में हड़कंप मच गया. Rainy season

Food Department Raids Bhilai
भिलाई सिविक सेंटर में फूड डिपार्टमेंट का छापा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 8:13 AM IST

भिलाई: दुर्ग भिलाई में मानसून सीजन आते ही बीमारियां भी शुरू हो गई. ट्वीन सिटी में डायरिया के लगभग 200 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. कई लोगों का इलाज चल रहा है. एक तरफ प्रशासन बीमारों का इलाज कराने में लगा है तो दूसरी तरफ होटल, रेस्टोरेंट्स और फूड स्टॉल में भी छापेमारी की जा रही है. गुरुवार को फूड डिपार्टमेंट भिलाई के सिविक सेंटर पहुंचा. चौपाटी की कई दुकानों में टीम ने खाने के सैंपल की जांच की.

भिलाई सिविक सेंटर में फूड डिपार्टमेंट का छापा (ETV Bharat Chhattisgarh)

सिविक सेंटर के चौपाटी में फूड डिपार्टमेंट का छापा: बता दें सिविक सेंटर स्थित चौपाटी में हर रोज लोगों की काफी संख्या में भीड़ रहती है. युवाओं से लेकर बच्चे और पूरी फैमिली के लोग पहुंचते हैं. ये सिलसिला बारिश के दिनों में भी जारी है. बढ़ती मानसूनी बीमारियों को देखते हुए फूड डिपार्टमेंट की टीम चौपाटी पहुंची और फूड स्टॉल्स में रखे खाने पीने के सामान की जांच की गई. होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी गई.

होटल, रेस्टोरेंट में खाने के सामान की जांच कर रहे हैं. बारिश के दिनों में हाइजीन और बीमारियों की समस्या रहती है इसी को देखते हुए स्ट्रीट फूड वेंडर के यहां देखा जा रहा है. फूड लाइसेंस भी देखा जा रहा है. बड़े होटलों में भी छापामारा जा रहा है. केएफसी, डोमिनोस में भी जांच की जाएगी. - मुकेश कुमार, एसडीएम भिलाई

होटल, रेस्टोरेंट चलाने वालों को निर्देश: फूड डिपार्टमेंट के लोगों ने स्ट्रीट फूड वेंडर्स को साफ सफाई, खाने का सामान ताजा यूज करने, एक्सपाइयी फूड का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए. खाना बनाने वाले कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य किया. छोटे छोटे होटल और स्ट्रीट फूड वेंडर्स के यहां छापामार कार्रवाई के बाद बड़े होटल, रेस्टोरेंट में विभाग की नजर है. जल्द ही वहां भी जांच के लिए टीम पहुंचेगी.

छत्तीसगढ़ के आरक्षक का कमाल, बाढ़ में फंसे नवजात बच्चे सहित घर के लोगों की बचाई जान - Chhattisgarh constable saved lives
सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए मांस और मछली, जानिए धार्मिक और वैज्ञानिक आधार - do not eat non veg in Sawan
सावन में सोने चांदी पर बंपर धमाका, कीमत सुनकर ललचाएगा मन - gold rate fall silver price plunges

ABOUT THE AUTHOR

...view details