ऋषिकेश: 'आप सभी तै बताण चांदू आपक और हमार प्रत्याशी भाई शंभू जाेकि निर्मल स्वभाव कू छौ. मेयर चुनाव मा प्रत्याशी छौ. यो आपक बीच मा आपक दगड़या बनकर काम करुल...' यह बात गढ़ सेवा संस्थान की ओर से आयोजित गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक मंगलेश डंगवाल ने कही. साथ ही उन्होंने मेयर पद पर शम्भू पासवान समेत सभी 40 पार्षदों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वोट करने की अपील की.
दरअसल, उत्तराखंड में निकाय चुनाव की सरगर्मियां चरम पर है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है. जिसके लिए लोक गायकों का भी सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान के समर्थन में अमित ग्राम स्मारक के पास आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक मंगलेश डंगवाल, पदम गुंसाई एवं उनकी टीम ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी. इस दौरान लोकगायक मंगलेश भगवा रंग के कुर्ते में नजर आए. वहीं, कार्यक्रम में मंगलेश डंगवाल को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे.
क्या बोले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल?वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जनता को आश्वस्त किया कि बीजेपी की सरकार आने पर क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा. शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर नागरिक को लाभ मिलेगा. साथ ही कहा कि जब बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार निकाय क्षेत्रों में बनेगी तो क्षेत्र में विकास की गति तीन गुना तेज हो जाएगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.