हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस-प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने कमर कस रखी है. पुलिस और निर्वाचन आयोग का उड़न दस्ता जगह-जगह चेकिंग कर रहा है. इसी क्रम में पुलिस और निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते की संयुक्त टीम ने नैनीताल जिले के कालाढूंगी में चेकिंग के दौरान कार से दो लाख छह हजार रुपए का कैश बरामद किया.
संयुक्त टीम ने जब कार चालक से रकम के बारे में जानकारी मांगी तो वह कोई संतुष्ट जबाव नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने रुपए और कार को जब्त कर आगे का कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए से ज्यादा का कैश लेकर नहीं चल सकता है.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नायारण मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नैनीताल पुलिस ने जगह-जगह मुस्तैद है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमें जिले की तमामों सीमा पर आने-जाने वालों की चेकिंग कर रही है.